• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

युवा

नाहन में दोस्तों की ईमानदारी, नोटों की गड्डी देख नहीं डोला ईमान…

May 17, 2022 by MBM News Network

नाहन, 17 मई : मौजूदा समय में युवाओं को लेकर माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता ये होती है कि बच्चे नशे की गिरफ्त में न आ जाएं। अक्सर ही युवा नशे का सामान खरीदने के लिए चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे देते हैं, लेकिन नाहन के रहने वाले अयान खान व हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले 21 वर्षीय युवक प्रशांत ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

दोस्तों की जोड़ी को 100-200 नहीं, बल्कि हजारों रुपए हैं, लेकिन अयान व प्रशांत का ईमान नहीं डोला। वो चाहते है कि जल्द से जल्द ये नोट असल मालिक तक पहुंच जाएं। ये नोट 10 से 20 हजार के बीच हैं।

सोमवार रात करीब पौने 11 बजे प्रशांत उपायुक्त कार्यालय के नजदीक घूमने निकले थे।  इसी बीच उन्हें नोटों से भरा पर्स मिला। अयान व प्रशांत ने ये पर्स तुरंत ही जाकर गुन्नुघाट पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि कुरुक्षेत्र से प्रशांत अपने मामा की शादी में नाहन आया हुआ है, जबकि अयान हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में स्टोर हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं। 

 अयान का कहना है कि वो इस बात को महसूस कर सकता है कि उस व्यक्ति के लिए इस राशि का कितना महत्व है, जिसकी जेब से पर्स गिरा है। उधर, प्रशांत ने उम्मीद जाहिर की है कि पुलिस के माध्यम से जल्द ही ये पर्स असल मालिक तक पहुंच जाएगा।

Filed Under: युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश

पेपर लीक मामला : DGP को हटाने की मांग, क्रमिक भूख हड़ताल पर युवा कांग्रेस

May 17, 2022 by MBM News Network

शिमला, 17 मई : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गई है। शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता 

निगम भंडारी ने कहा कि पेपर लीक मामले में डीजीपी को हटाया जाना चाहिए। एसआईटी के जिन अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं उनको हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा एसआईटी की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सीबीआई के द्वारा पहले भी कोई जांच अंजाम तक नही पहुंच पाई है, ऐसे में मामले की न्यायिक जांच ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें सरकार नही मानती है उनकी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। 

Filed Under: युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बनारस से अरेस्टिंग, खुलेंगे राज…

May 17, 2022 by MBM News Network

धर्मशाला, 17 मई : हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती (Himachal Pradesh Police Recruitment) पेपर लीक मामले में खाकी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पेपर लीक (Paper leak) केस में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बनारस से गिरफ्तारियां की गई है। पुलिस को ये कामयाबी बीती देर रात मिली है।

माना जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव बहादुर निवासी बनारस (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसे धर्मशाला लाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन ऑनलाइन मीडिया में शिव बहादुर को मास्टर माइंड माना जा रहा है।         

रिपोर्ट्स के मुताबिक एसआईटी ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड को बनारस (Banaras) से बीती रात अरेस्ट किया है। साथी अखिलेश को भी हिरासत में लिया गया है। उधर, जांच से जुड़े सूत्रों ने ने मास्टर माइंड की गिरफ्तारी से इंकार किया साथ ही कहा कि पेपर लीक मामले की चेन लंबी है। लिहाजा इस समय ये कहना कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्दबाजी होगी।      

गौरतलब है कि इससे पहले सोलन पुलिस (Solan Police) ने ज्यादा नंबर लाने वाले युवकों से पूछताछ के बाद नालागढ़ के चार युवकों को गिरफ्तार किया था। अब तक मामले में 26 के करीब आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

  उधर, कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस का आरोपियों से ये पहला सवाल होगा कि किस तरीके से पेपर लीक किया गया। सौदेबाजी के लिए किस तरह से नेटवर्क (Network) बनाया था। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM jai Ram Thakur) ने सोमवार को इस मामले में कड़े तेवर दिखाए थे। मुख्यमंत्री ने साफ किया था कि मामले में आरोपियों को जमीन से खोदकर भी निकाला जाएगा। सीएम ने कहा था कि रात को एफआईआर दर्ज की गई थी, इसके बाद सुबह उन्होंने परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा  कि इस मामले में सरकार का रवैया बेहद सख्त है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर पूरी गंभीर है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को कांगड़ा प्रवास पर है। लिहाजा पुलिस ने मुख्यमंत्री के इस प्रवास से पहले ही दो अहम अरेस्टिंग की है।  

Filed Under: कांगड़ा, क्राइम, मुख्य समाचार, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Himachal News In Hindi, kangra news

सिरमौर : फूलों की खेती से महक उठी किसान सुरेन्द्र प्रकाश की जिंदगी, सालाना कमा रहे 4-5 लाख 

May 15, 2022 by MBM News Network

नाहन,15 मई : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व बागवानों की आय को बढ़ाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही हैं, जिसके अर्न्तगत उन्हें आर्थिक सहायता तथा अनुदान प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार की योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन है जिसमें फूलों की खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ उठाकर सिरमौर के राजगढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दारो देवरिया के गांव बरूडी के निवासी सुरेन्द्र प्रकाश ने फूलों की खेती कर जिला के सफल किसानों में अपनी अलग पहचान बनाई जिससे उनकी आर्थिकी भी मजबूत हुई है।

Watch video : https://youtu.be/2LYBZg3IRa4

सुरेन्द्र प्रकाश ने बताया कि उन्होंने उद्यान विभाग से फूलों की खेती करने के लिए 10 लाख रुपये का ऋण लिया जिस पर उन्हें पॉलीहाउस बनाने के लिए 85 प्रतिशत तथा फूल उगाने के लिए 302 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर की दर से अनुदान प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी एक हजार वर्ग मीटर जमीन पर 20 हजार फूलों के पौधे रोपित किए हैं जिससे उन्हें प्रतिवर्ष 4 से 5 लाख रुपये की आय प्राप्त हो रही है। उन्होंने अपनी फूलों की खेती द्वारा 5 लोगों को रोजगार भी दिया है। 

सुरेन्द्र प्रकाश का कहना है कि फूलों की बाजार में बहुत मांग है तथा वह अपने फूलों को चण्डीगढ़ तथा फूल मंडी गाजीपुर दिल्ली भेजते हैं, जहां उन्हें फूलों के अच्छे दाम प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि फूलों की खेती के लिए उन्होंने 4-4 फूट के बेड़ बनाये हैं तथा बीच में डेढ़ फूट का रास्ता रखा है ताकि वह फूलों की देखभाल तथा कटिंग आसानी से कर सकें। वह फूलों में ड्रिप सिंचाई विधि से सिंचाई करते हैं जिससे उनके समय की तथा पानी दोनों की बचत होती है। वह अपने खेतों में वीजित, रेड गलो, वण्डर वाईट, जौली, कैलियोफ पिंक प्रजाति के खूबसूरत कार्नेशन फूलों की खेती कर रहे हैं।

उन्होंने किसान, बागवान युवाओं से फूलों की खेती के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि फूलों की खेती में मेहनत की जाए तो अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है। फूलों की खेती के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दी गई आर्थिक सहायता तथा अनुदान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए सुरेन्द्र प्रकाश कहते हैं कि सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के कारण ही वह आर्थिक रूप से सशक्त हो पाये हैं और उन्होंने 5 अन्य लोगों को रोजगार भी दिया है जिससे उन लोगों का भी गुजारा अच्छे से चल रहा है।

Filed Under: मुख्य समाचार, युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

धर्मशाला ने जीती मंडी में आयोजित ट्राइंफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2022

May 15, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 15 मई : ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित ट्राइंफ फुटबॉल चैंपियनशिप धर्मशाला की टीम ने अपने नाम कर ली। धर्मशाला की टीम ने फाइनल मुकाबले में ट्राइंफ क्लब हिमाचल की टीम को 1-0 से शिकस्त देकर अंतिम पलों में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

प्रतियोगिता के चौथे दिन सुंदरनगर, कुल्लू, व्हाइट वाकर, क्लब हिमाचल के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में धर्मशाला टीम विनर जबकि हिमाचल ट्राइंफ क्लब की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं, पूरी प्रतियोगिता के दौरान कुल्लू के दिनेश को बेस्ट प्लेयर का टूर्नामेंट चुना गया जिन्हे इनाम में साइकिल दी गई। इसके साथ ही विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि पाल वर्मा ने ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सभी मुकाबलों में एक-एक बेस्ट प्लेयर को आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए। ट्राइंफ फुटबाल चैंपियनशिप 2022 के समापन समारोह के दौरान प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मंडी पाल वर्मा ने विजेता और उपविजेता सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों व युवाओं में खेलों के प्रति रूची बढ़ती है।

उन्होंने आयोजकों को भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित होती रहनी चाहिए। बता दें कि पड्डल मैदान में 11 मई से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर भारत की 10 टीमों ने भाग लिया,धर्मशाला एक बार फिर से इस प्रतियोगिता का चैंपियन बना है।

Filed Under: खेलकूद, मंडी, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

26 मार्च को चंडीगढ़ व रामगढ में दिखाए गए प्रश्नपत्र, सिरमौर में चार ने ख़रीदा पेपर 

May 14, 2022 by MBM News Network

शिमला/नाहन,14 मई : हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Police Constable Recruitment) के प्रश्न पत्र को लीक करने के लिए बेहद ही शातिराना तरीका अपनाया गया। हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारिक तौर पर बात करने को तैयार नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र को दिखाने के लिए 26 मार्च को एक दिन पहले अभ्यर्थियों को चंडीगढ़ के आस-पास बुलाया गया था।          

Demo Pic

 सिरमौर में जांच के दौरान यह पता चला है कि 4 अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न पत्र को लेकर सौदेबाजी की गई थी। 8 लाख में सौदा तय हुआ था। 2 को प्रश्नपत्र रामगढ़ में दिखाया गया, जबकि दो को चंडीगढ़ के आसपास दिखाया गया। साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि हिमाचल कांस्टेबल भर्ती के प्रश्नपत्र लीक (question paper leak) होने के मामले के तार हरियाणा (Haryana) से जुड़े हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि प्रश्न पत्र दिखाने के लिए अभ्यर्थियों को हिमाचल (Himachal) से बाहर ही बुलाया गया। 

एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र दिखाने के पीछे यह मकसद था कि अभ्यर्थियों से ही आगे बात लीक न हो जाये। यह साफ होना बाकी है कि अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी दी गई थी या नहीं। पुख्ता सूत्रों ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क को यह भी बताया कि प्रश्न पत्र दिखाने से पहले अभ्यर्थियों से मोबाइल पर लोकेशन शेयर हुई थी। सौदा निपटने के बाद तुरंत ही दलालों ने अभ्यर्थियों के मोबाइल से डाटा डिलीट कर दिया था। 

           सूत्रों का यह भी कहना है कि सिरमौर के 4 अभ्यर्थियों ने कैश के रूप में ही दलालों को एडवांस राशि के तौर पर 8 में से 4 लाख अदा किए थे। बाकी राशि परीक्षा में अंतिम रूप से चयन के बाद दी जानी थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि पेपर लीक होने की 2 संभावनाएं जताई जा रही है। पहली, यह कि पेपर को प्रिंटिंग प्रेस (printing presses) से ही लीक किया गया होगा, दूसरा बिंदु पुलिस मुख्यालय के तरफ भी है। मुख्यालय से ही ये तय होना था कि कौन सा प्रश्न पत्र प्रिंटिंग के लिए भेजा जाना   
  काफी हद तक यह तय माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र दिखाने के लिए सीमा पार ही बुलाया गया था, क्योंकि प्रश्नपत्र को बेहद ही शातिराना तरीके से लीक करना था ताकि कोई सुराग न बचे। लिहाजा हरियाणा के दलालों के गिरेबान तक पहुंचने में खाकी को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जानकारों का कहना है कि अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र 26 मार्च को दिखाया गया। ऐसे में अगर टीम सौदेबाजी वाली जगह पर पहुंचती भी है,तो वहां सौदेबाजी से जुड़े सुराग मिलने की संभावना कम है, क्योंकि समय काफी चुका है। 

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, युवा, शिमला, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Himachal News In Hindi, Shimla News, Sirmour news

पुलिस पेपर लीक मामला: हिमाचल में एक्सपर्ट एजेंसी के बावजूद विभाग ही क्यों करवा रहा परीक्षा…

May 14, 2022 by MBM News Network

शिमला, 14 मई : हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सुर्खियों में है। पुलिस महकमे को तो फजीहत का सामना करना पड़ ही रहा है। साथ ही राष्ट्रीय पटल पर सरकार की भी किरकिरी हो रही है।

जांच कर रही एसआईटी के हाथ असल गुनहगारों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए हैं। इसी बीच एक बड़ा सवाल भी उठ खड़ा हुआ हैै। इसके मुताबिक जब प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए एक्सपर्ट एजेंसी के तौर पर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग मौजूद है तो पुलिस विभाग परीक्षा आयोजित करने को लेकर खुद क्यों उलझ गया।

27 मार्च 2022 को पुलिस विभाग के टॉप से बॉटम तक अधिकारी व कर्मचारी केवल और केवल परीक्षा आयोजित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आए। ऐसे में अगर आपराधिक घटनाएं हो जाती तो कानून के रखवालों को मुसीबत का सामना करना पड़ता।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पंचायत सचिवों की भर्ती प्रक्रिया भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को सौंपी गई थी। ये प्रक्रिया भी रामभरोसे चल रही है। पेपर लीक होने के बाद पुलिस की छवि पर दाग लगा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परीक्षा रद्द करने के दौरान कहा था कि इस महीने के अंत तक परीक्षा का पुनः आयोजन कर लिया जाएगा। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अगली तिथि निर्धारित नहीं हुई है। ऐसा भी माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में शीर्ष अधिकारियों की अदला-बदली के बाद ही नई तिथि तय होगी।

ऐसा भी माना जा रहा है कि सरकार इस स्थिति में भी नहीं है कि दोबारा परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग को दे दी जाए, क्योंकि डाटा से जुड़ी दिक्कत आ सकती है। अलबत्ता ये जरूर हो सकता है कि पुलिस विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएं। बाकी जिम्मेदारी आयोग द्वारा निभाई जाए।

अभ्यर्थियों द्वारा ये मांग की जा रही है कि परीक्षा की अगली तिथि जल्द निर्धारित हो।

गौरतलब है कि सरकार ने आर्म्ड पुलिस व ट्रेनिंग के आईजी जेपी सिंह का तबादला भी कर दिया है। इस कार्रवाई से ये साफ है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

Filed Under: मुख्य समाचार, युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

हाईकोर्ट पहुंचा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, एडवोकेट विनय शर्मा ने मांगी CBI जांच 

May 13, 2022 by MBM News Network

शिमला, 13 मई : हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर अधिवक्ता  विनय शर्मा की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। इस मामले में बीते दिन मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश संदीप शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई। 

बातचीत करते एडवोकेट विनय शर्मा

अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर याचिका पर जवाब मांगा है। इस याचिका पर अगली सुनवाई 26 मई को होगी। 
              अधिवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लिखवाया और 5 से 10 लाख में प्रदेश के कई युवाओं को बेचा गया है। यह पेपर कैसे लीक हुआ इसको लेकर कई सवाल उठ खड़े हो रहे हैं। पेपर पुलिस की निगरानी में ही केंद्रों तक पहुंचाया गया था और वहीं से लीक होने की आशंका भी है।           

 हालांकि सरकार ने पेपर रद्द कर दिया है और इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया है। पुलिस की निगरानी में पेपर लीक हुआ और पुलिस ही इस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है।

Watch Video : https://youtu.be/Z7JrN6UANac

विनय शर्मा ने कहा कि पुलिस सिलेक्शन बोर्ड में शामिल अधिकारी को ही SIT में रखा गया है। ऐसे में जांच पर कई सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग की गई है।

Filed Under: मुख्य समाचार, युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

नाहन : सिंगल व डबल बैडमिंटन में रक्षित-आदर्श की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में जीत  

May 13, 2022 by MBM News Network

श्री रेणुका जी, 13 मई :  नाहन में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में “मां रेणुका बैडमिंटन एकेडमी” के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एकेडमी के रक्षित कुमार ने सिंगल बैडमिंटन में अंडर-21 के विनर रहे, जबकि उन्हीं की अकादमी के आदर्श ठाकुर रनरअप रहे। 

वहीं, महिला वर्ग में स्वाति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन उनका प्रदर्शन फाइनल में भी शानदार रहा। 

उधर, डबल बैडमिंटन में भी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रक्षित और आदर्श ने पांवटा साहिब की टीम को हराकर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की।अकादमी के कोच इंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खासा खुश है। उनकी कोशिश रहेगी कि आगे भी अकादमी के खिलाड़ी इसी तरह प्रदर्शन करते रहे। 

Filed Under: खेलकूद, युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

हिमाचल में इदरीश मिर्जा की ईमानदारी को सलाम,  लौटाया 6 लाख की नकदी से भरा बैग

May 12, 2022 by MBM News Network

चंबा, 12 मई : बेटी की शादी के लिए पिता उम्र भर पाई पाई इकट्ठा करता है, ताकि बेटी को खुशहाल जीवन की सौगात दे सके। सोचिए, शादी से कुछ दिन पहले उनकी वही पूंजी गुम हो जाए, तो उस पिता पर क्या गुजरेगी। ऐसे में पिता को कोई मसीहा मिल जाए, जो उस राशि को लौटा दे। चंबा में ऐसा ही वाकया पेश आया है। 

शहर के कश्मीरी मोहल्ला निवासी इदरीश मिर्जा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल, भरमौर निवासी होशियारा राम सोमवार को अपनी बेटी की शादी का सामान लेने बाजार आए थे। इसी दौरान व्यक्ति का बैग डोगरा बाजार के समीप गिर गया। जिसका होशियारा राम को कोई पता नहीं चल पा रहा था। कुछ देर बाद इदरीश मिर्जा अपनी दुकान से बाहर आए और उन्हें एक बैग दुकान के बाहर सड़क पर गिरा दिखा।

जब मिर्जा ने बैग को खोलकर देखा तो उसमे साढ़े छह लाख की नकद राशि थी। इदरीश मिर्जा ने बैग को उठाकर अपनी दुकान में रख लिया। कुछ देर बाद होशियारा राम डोगरा बाजार में आया और बैग तलाशने लगा। बैग न मिलने के कारण परेशान था। इसी दौरान इदरीश ने होशियारा राम को दुकान पर बुलाया और परेशानी का कारण पूछा। होशियारा राम ने पूरी बात इदरीश बताई। इसके बाद इदरीश ने पैसों से भरा बैग होशियारा राम के हवाले कर दिया। इदरीश की इस ईमानदारी की पूरे बाजार में प्रशंसा हो रही है।

कुल मिलाकर इदरीश की ईमानदारी काबिले तारीफ है। आम तौर पर इतनी बड़ी राशि देखकर किसी का भी ईमान डगमगा सकता है। लेकिन इदरीश मिर्जा ने न केवल ईमानदारी की मिसाल दी, बल्कि मानवता का बेमिसाल उदाहरण पेश किया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। 

Filed Under: चंबा, मुख्य समाचार, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Chamba news, Himachal News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 233
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022