• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

नितेश सैनी

About नितेश सैनी

हिमाचल में HRTC बस की ब्रेक फेल, ड्राइवर की सूझबूझ से जाम हुए पहिए…

May 16, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 16 मई : सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। हादसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चालक की सूझबूझ से सवारियों को खरोंच तक नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP65-6122) मंडी से छतरी जा रही थी।

दुर्घटनाग्रस्त निगम की बस

इसी दौरान बस  की छतरी की अस्थाई सब्जी मंडी के नजदीक ब्रेक फेल (Break Fail) हो गई। स्थिति को भांपते हुए ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को कंट्रोल किया। साथ एक जगह बस को टकरा कर रोक दिया। इस कारण हादसे में तमाम यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे में मौके पर डागू राम पंडित के डंगें को नुकसान पहुंचा है।      

पुष्टि करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी डिपो (Mandi Depot) के अड्डा प्रभारी शशिभूषण ने कहा कि मंडी से छतरी जाने वाले निगम की बस छतरी के समीप ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के दौरान बस के चालक द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को कंट्रोल किया गया, जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया है। उन्होंने कहा कि बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

Filed Under: दुर्घटनाएं, मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

सुंदरनगर : पेड़ से गिरा 52 वर्षीय व्यक्ति, मौत

May 15, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 15 मई : बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत ग्राम पंचायत द्रुमट बेहली पंचायत के सलोश गांव में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत ग्राम पंचायत द्रुमट बेहली के सलोश गांव का 52 वर्षीय निमलु राम पुत्र बरदेव डाकघर पोड़ाकोठी रविवार सुबह घर के समीप पेड़ से पत्ते निकाल रहा था। इस दौरान अचानक टहनी टूटने के कारण वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस चौकी निहरी को दी।

वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने की हैं। 

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

जहरीली शराब कांड : 5 महीने से उपचाराधीन 35 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम

May 14, 2022 by नितेश सैनी

 सुंदरनगर, 14 मई :  उपमंडल में हुए जहरीली शराब कांड में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के 5 महीने बीत जाने के बाद भी शुक्रवार को जहरीली शराब पीकर उपचाराधीन एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार उर्फ काकू उम्र 35 वर्ष गांव घुराणा निवासी मंडी जहरीली शराब पीने के कारण बीते 5 माह से आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन था। इस दौरान दिलीप की हालत चिंताजनक बनी हुई थी और उसकी ओर से किसी भी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं आ रहा था। इसके उपरांत आईजीएमसी के डॉक्टरों के द्वारा उपचाराधीन दिलीप को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

वही 3 दिन तक श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन रहने के बाद उसे हालत अत्यधिक खराब होने के कारण घर भेज दिया गया था और आज शुक्रवार को उसकी मौत देर शाम हो गई है। मृतक अपने पीछे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग माता, पत्नी और दो लड़कियों को छोड़ गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार ने की है। 

Filed Under: मंडी, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

मंदिर गई 14 वर्षीय नाबालिग युवती को अगवा कर दुष्कर्म

May 12, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 12 मई : मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना के तहत सातवीं कक्षा पास कर चुकी एक 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीएसएल पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी सातवीं पास है और वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। बीते रविवार को जब वह भरारी मंदिर गई थी तो क्षेत्र के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर ले गया। पूरी रात जंगमबाग नाले के समीप उसके साथ गाड़ी में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत द्वारा आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है वहीं रिमांड के दौरान भी पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी।

उधर, वीरवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Filed Under: क्राइम, मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

मंडी के प्रवेश द्वार सलापड़ पहुंचा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का पार्थिव शरीर

May 11, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 11 मई : राजनीति के चाणक्य व संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम का निधन देर रात एम्स अस्पताल दिल्ली में हुआ। मौत के बाद जहां पर प्रदेश व केंद्र के कई नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं देर शाम उनका पार्थिव शरीर मंडी जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ पहुंचा।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों सहित तमाम नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि दी।  “पंडित सुखराम अमर रहे”, “जब तक सूरज चांद रहेगा पंडित सुखराम नाम रहेगा” नारे लगा कर दी श्रद्धांजलि दी। मौके पर पोता आश्रय शर्मा व बेटा अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। वही मौके पर आश्रय शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए। वही तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आश्रय शर्मा व अनिल शर्मा को दी सांत्वना दी।

#WATCH VIDEO : https://youtu.be/aEWDvsQYoH4

इसके उपरांत एंबुलेंस के माध्यम से पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर मंडी के लिए रवाना हुआ। वीरवार सुबह 11 बजे उनका पार्थिव अंतिम दर्शन के लिए मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा जाएगा। इसके उपरांत मंडी हनुमान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके साथ ही पूरा मंडी शहर और पंडित सुखराम के गृह क्षेत्र कोटली के व्यापारियों द्वारा रखा बंद रखा जाएगा।

भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी पहुंचकर पंडित सुखराम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Filed Under: मंडी, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी की फैलोशिप पाने वाले इकलौते हिमाचली बने डॉ. आलोक शर्मा

May 6, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 6 मई : जिला के सिविल अस्पताल सुंदरनगर के मातृ शिशु अस्पताल (MCH) में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा ने जिला का नाम गौरवान्वित किया है। डॉ. आलोक शर्मा इंडियन कालेज ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी की फैलोशिप पाने वाले इकलौते हिमाचली चिकित्सक बने हैं। इसके साथ ही बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से भारत को मुक्त करने के अभियान के तहत उनके सानिध्य में किए उल्लेखनीय कार्य के चलते सिविल अस्पताल सुंदरनगर देश में तीसरे स्थान पर रहा है।

इंदौर में आयोजित भारतीय नेशनल कांफ्रेंस में डॉ. आलोक को आइसीओजी के चेयरमैन डॉ. उदय थानावाला ने फेलोशिप के साथ इस क्षेत्र में उन्हें मानद डिग्री देकर सम्मानित किया। बता दें कि स्त्री रोगों के क्षेत्र में दस वर्षों की सर्विस के बाद किसी चिकित्सक को फैलोशिप और मानद डिग्री से सम्मानित किया जाता है। डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि दस वर्षों के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों को उन्होंने आइसीओजी को भेजा था। उन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें फेलोशिप प्रदान की गई हैं। 

डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से भारत मुक्त अभियान के तहत उनके नेतृत्व में क्षेत्र की 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग की 46 लड़कियों को इस कैंसर से बचाव को वेक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। गत वर्ष अक्टूबर माह में दी गई इस खुराक के बाद 6 माह पूरे होने पर उन्हें दूसरी खुराक अभी एक दिन पहले ही लड़कियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन से किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस अभियान के तहत कैंसर से बचाव की इस वैक्सीन की पहली डोज उन्होंने स्वयं अपनी बेटी को दी थी।

पहले मिल चुके हैं यह अवार्ड…
डॉ. आलोक शर्मा को इससे पहले वर्ष 2015 में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसी वर्ष उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट सिटीजन आफ इंडिया अवार्ड मिल चुका है। वहीं उन्हें बेस्ट ऑलराउंडर युवा नार्थजोन अवार्ड, हिमाचल गौरव, एमएस सिगनेचर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

सुंदरनगर : दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट करेगा 11 व 14 वर्षीय बेसहारा बच्चों की परवरिश

May 6, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 6 मई : प्रदेश में बेसहारा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए पिछले 40 वर्षों से कार्यरत दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर ने एक मिसाल कायम की है। ट्रस्ट ने ग्राम पंचायत जयदेवी के धर्मी गांव में एक हत्या मामले के बाद परिवार में बेसहारा हुए दो नाबालिग बच्चों को रहने और उनको पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी उठाने को लेकर पहल की है।

बता दें कि क्षेत्र के बीएसएल पुलिस थाने के तहत जयदेवी के धर्मी गांव में पिता की हत्या के बाद माता के न्यायिक हिरासत में होने पर 11 व 14 वर्षीय बच्चे बेसहारा हो चुके हैं। वहीं इन दोनों बच्चों के लालन-पालन और शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर आगे आया है।

दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डेहर के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित अरुण प्रकाश आर्य ने बताया कि ट्रस्ट पिछले 40 वर्षों से समाजसेवा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जयदेवी क्षेत्र के धर्मी गांव में पिता की हत्या के बाद माता न्यायिक हिरासत में भेजी गई है। जिसके बाद उनके 11 व 14 वर्षीय दोनों बच्चे असहाय हो चुके हैं। जिनके लालन-पालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उनसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा अपने आप को इस तरह से बेसहारा ना समझे।

ट्रस्ट इस तरह के बच्चों की पूरी सहायता करता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी आग्रह किया है कि इन दोनों बच्चों को दिव्य मानव ज्योति ट्रस्ट में भेजा जाए, जिससे उनकी शिक्षा दीक्षा और पालन पोषण अच्छे से हो सके।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

मंडी पुलिस की उपलब्धि CCTNS में समूचे प्रदेश में दूसरा स्थान

May 4, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 4 मई : केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम (CCTNS) में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों की कार्य कुशलता को लेकर पुलिस मुख्यालय ने रैंकिंग जारी की है। इसके तहत अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपाय, असामाजिक तत्वों का डाटा, एफआईआर और अन्य मानकों को आधार बनाया गया है। रैंकिंग में मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर को प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सीसीटीएनएस रैंकिंग में पुलिस थाना सुंदरनगर ने 28.07 अंक हासिल किए हैं। 

बता दें कि पुलिस थाना सुंदरनगर में सीसीटीएनएस के तहत 3 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके तहत नोडल अधिकारी के तौर पर कांस्टेबल सपना शर्मा, कांस्टेबल राजेश ठाकुर और कांस्टेबल किरण तैनात हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने भी पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है। 

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस कार्य कुशलता को लेकर त्रैमासिक आधार पर थानों की रैंकिंग की है। 2022 के पहले क्वार्टर में रैंकिंग की सूची में मंडी जिला पुलिस के सुंदर नगर थाना को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस के नोडल अधिकारी और अन्य सदस्यों को एसपी मंडी कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सीसीटीएनएस क्राइम और क्रिमिनल के डाटा को फीड करने का एक ऑनलाइन सिस्टम है। इसमें एफआईआर से लेकर चार्जशीट तक की पुलिस कार्रवाई का सारा डाटा ऑनलाइन माध्यम से नेटवर्क पर भेजी जाती है। इसके अलावा सीसीटीएनएस द्वारा पुलिस थाना के रिकॉर्ड रजिस्टरों को भी ऑनलाइन किया गया है।

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि देश के एक पुलिस थाना के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी की जानकारी सीसीटीएनएस के माध्यम से अन्य पुलिस थानों से भी साझा की जा सकती है।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

#Mandi : खाई में लुढ़की बोलेरो कैंपर, एक की मौत, दूसरा घायल

May 3, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 3 मई : बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत निहरी क्षेत्र में एक बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बीएसएल पुलिस को दी गई शिकायत में मनोज कुमार पुत्र टेकचंद गाँव चौरी निहरी ने बताया की बाई नाला के समीप (HP31C-4761) बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 250 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। इसमें ओम प्रकाश पुत्र बालक राम गांव कथला डाकघर बलग तहसील निहरी व महेंद्र सिंह पुत्र कृष्ण लाल पुत्र गांव कथला तहसील निहरी बैठे थे। इन दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से CHC निहरी पहुंचाया. लेकिन ओम प्रकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो कैंपर चालक महेंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के  तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. वही घायल व्यक्ति का इलाज सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रहा है।

उधर, मंगलवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Filed Under: दुर्घटनाएं, मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

#Himachal : जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या 

May 3, 2022 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 03 मई : पुलिस थाना के तहत जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज (Jawaharlal Nehru Government Engineering College) सुंदरनगर में एक 23 वर्षीय युवक द्वारा फंदा लगाने का मामला सामने आया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में एक 23 वर्षीय युवक ने फंदा लगाया है। युवक ने अपने कमरे में लोहे के एंगल से फंदा लगाकर अपनी जान (Suicide) दे दी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है, तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने फंदा लगाकर जान क्यों दी। वही बताया जा रहा है कि युवक झारखंड का निवासी था, और यहां पर मजदूरी का कार्य करता था। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय शंकर पुत्र विमला निवासी झारखंड के तौर पर हुई है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 157
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022