ऊना, 16 मई : गोविंद सागर झील में 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र करनैल राम निवासी शहीद भगत सिंह नगर, पंजाब के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को जेल से बाहर निकाला।

वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पंजाब से श्रद्धालुओं का जत्था शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ माथा टेकने के लिए आए हुए थे। रविवार देर शाम माथा टेकने के बाद जब श्रद्धालुओं का जत्था वापसी कर रहा था, तो इसी दौरान गोविंद सागर झील के किनारे बाबा गरीब नाथ के मंदिर में माथा टेकने फैसला लिया।
सभी श्रद्धालु जब गोविंद सागर झील के किनारे गरीब नाथ मंदिर में शीश नवा रहे थे, तो प्रदीप नहाने के लिए झील में उतर गया। देखते ही देखते वह पानी में गायब हो गया। पास खड़े लोगों ने फौरन चला कर मामले की सूचना अन्य श्रद्धालुओं को दी। वहीं रात होने के चलते युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका। अंधेरे में भी स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
सोमवार सुबह को बीबीएमबी के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने झील की गहराई से शव को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले किया। डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक प्रदीप कुमार के साथ आए अन्य श्रद्धालुओं से भी घटना के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है।