• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

मनोरंजन

12 साल पुराने प्यार को परवान चढ़ाने जा रहे हैं गायक इंद्रजीत, कुल्लू दशहरे में हुई थी मुलाकात  

May 20, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 20 मई : हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत सिंह अपने 12 वर्षों के प्यार को अब परवान चढ़ाने जा रहे हैं। आनी की नीना के साथ गायक इंद्रजीत सिंह 26 मई को सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। 27 मई को शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी जिसमें 27 प्रसिद्ध कलाकर आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे और शादी में चार चांद लगाएंगे। वहीं शादी में कई नामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। बहुत से लोगों की इस शादी में आने की उम्मीद है। इंद्रजीत सिंह मूलतः कुल्लू जिला की लगवैली के रहने वाले हैं। इनके पिता नोख राम कुल्लू कोर्ट में स्टांप वेंडर हैं, जबकि माता लीला देवी गृहणी हैं।

12 साल पहले दशहरे में मिले थे इंद्रजीत और नीना

गायक इंद्रजीत सिंह और आनी निवासी नीना की मुलाकात 12 वर्ष पहले कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और थोड़े ही समय में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे और साथ जीने-मरने की कसम खा ली। उस वक्त इंद्रजीत गायकी के क्षेत्र में बिल्कुल नए थे।

नीना से मुलाकात के बाद उनकी पहली एलबम रिलीज हुई थी। नीना उस वक्त पढ़ाई कर रही थी। मौजूदा समय में नीना एचपीपीसीएल में बतौर जूनियर इंजीनियर कार्यरत है और कुल्लू जिला के सैंज में अपनी सेवाएं दे रही है। नीना के पिता कृषि विभाग के रिटायर हुए हैं जबकि माता गृहणी हैं। नीना की तीन बहनें और एक भाई है। बहनों में नीना सबसे छोटी है। नीना अभी 27 वर्ष की है।

ये 27 हस्तियां शादी में लगाएंगी चार चांद

इंद्रजीत सिंह ने शादी का जो इनविटेशन कार्ड छापा है उसमें जिन कलाकारों के आने की बात लिखी है। करनैल राणा, पीयूष राज, धीरज शर्मा, सुनील राणा, संजीव दीक्षित, राजीव थापा, धमेंद्र शर्मा, टविंकल, सुनील मस्ती, डाबे राम कुल्लवी, कुमार साहिल, रेशमा शाह, कुशल वर्मा, नीरू चांदनी, काकू राम ठाकुर, विक्की रजत, एसी भारद्वाज, कृष्णा ठाकुर, गोपाल शर्मा, दीपक जनदेवा, नरेंद्र ठाकुर, हनी नेगी, ममता भारद्वाज, रमेश ठाकुर, दलीप सिरमौरी और सुरेश वर्मा का नाम शामिल है। ये सभी शादी समारोह में अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को नचाएंगे। वहीं मंडी के जयंत भारद्वाज इस दौरान मंच संचालन करेंगे। इसके अलावा शादी में कुल्लवी और सिरमौरी नाटी भी देखने को मिलेगी।

Filed Under: मंडी, मनोरंजन, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत के बेशकीमती सामान चोरी मामले में बर्तन मांजने वाले गिरफ्तार

May 16, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 16 मई: हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood singer Neha Kakkar) के पति रोहनप्रीत सिंह का बेशकीमती सामान चोरी होने के मामले में खाकी को बड़ी कामयाबी मिली है।

होटल में बर्तन मांजने वाले दो कामगारों ने ही कमरे में घुसकर बेशकीमती सामान पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले फूलचंद व दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस केवल चोरी हुए सामान की रिकवरी पर केंद्रित है।
चोरी हुए सामान में एप्पल वॉच (apple watch), डायमंड रिंग (Diamond ring), आईपोड (iPod) इत्यादि के अलावा विदेशी करंसी भी थी। लगभग 30 हजार का कैश भी था, जिसमें विदेशी करंसी भी शामिल थी। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को इस बात का शक हो गया था कि चोरी की वारदात में होटल का स्टाफ भी संलिप्त हो सकता है।

पुलिस इस थ्यौरी पर भी आगे बढ़ रही है कि क्या इसमें अन्य लोगों की भी संलिप्तता है या नहीं। गौरतलब है कि मंडी के एक नामी होटल में नेहा कक्कड के पति रोहनप्रीत सिंह तीन अन्य साथियों के साथ शुक्रवार की रात ठहरे थे। सुबह उन्हें अपना बेशकीमती सामान गायब मिला।

उधर, मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने दो की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि एक-दो दिन में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

Filed Under: फिल्मी दुनिया, मंडी, मनोरंजन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

हिमाचल : सिंगर नेहा कक्कड़ के पति ‘रोहनप्रीत’ का iphone व सोने की अंगूठी होटल से चोरी 

May 14, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 14 मई : प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood singer Neha Kakkar) के पति गायक रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का मोबाइल फोन व अन्य सामान मंडी से चोरी हो गया। रोहनप्रीत सिंह मंडी के एक बड़े होटल में अपने तीन अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात को ठहरे हुए थे, लेकिन सुबह उन्हें कमरे से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व अन्य सामान गायब मिला। 

मिली जानकारी के अनुसार रोहनप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की। कमरे को खंगालने व होटल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद भी जब सामान का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया। 

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा थाना सदर के प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान के साथ होटल पहुंचे। पुलिस ने होटल के स्टाफ व वहां ठहरे लोगों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। होटल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। बता दें कि मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।

Filed Under: क्राइम, मंडी, मनोरंजन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

‘लैंड करा दे’ से ‘साहू’ की उड़ी थी खिल्ली, अब अभिनेत्री आलिया भट्ट बनी टेंडम फ्लाइट की पायलट

May 13, 2022 by MBM News Network

मनाली, 13 मई: शायद, आपको याद होगा…विपिन साहू का 2019 में वायरल हुआ वीडियो। पैराग्लाइडिंग के दौरान विपिन की घबराहट व डर जमकर वायरल हो गया था। सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने इस वीडियो पर खूब ठहाके लगाए थे। आपके ठहाकों की बदौलत अब विपिन साहू (Vipin Sahu) चॉकलेट ब्रांड के विज्ञापन में नजर आया है, वो भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ।

फर्क केवल इतना है कि 2019 में साहू वास्तव में ही पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के दौरान घबराया हुआ था, लेकिन पायलट बनी अभिनेत्री के पास इस बार साहू के डर को भगाने का इलाज था। वो चॉकलेट खिलाती है और साहू का डर भाग जाता है।

गौरतलब है कि विपिन उस समय ‘लैंड करा दो’, ‘लैंड करा दो’ लड़के के तौर पर मशहूर हुआ था। विज्ञापन में आलिया भट्ट साहू की टेंडम फ्लाइट (tandem flight) में पायलट बनी हैं। पर्क चॉकलेट के विज्ञापन में साहू के करीब पौने तीन साल पुराने वीडियो की भी याद ताजा कर दी है।

2019 का वीडियो सोशल मीडिया की मीम्स सामग्री के तौर पर भी उभरा था। विपिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर आलिया भट्ट के साथ शूटिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इसमें साहू वही पंक्तियां दोहरा रहा है, जो उसके मूल वीडियो से जुड़ी हुई थी….‘चारों तरफ कोहरा है…मैं यहां आने के लिए पागल था…मुझे लंबी सवारी नहीं चाहिए….500 ज्यादा ले लो पर लैंड करा दो…

Watch Video : https://youtu.be/myANHvxgaEY

2019 के वायरल वीडियो के बाद से साहू की जिंदगी बदल चुकी है। सोशल मीडिया में स्टार तो हैं ही, एक मीम (Meme) से इतना पॉपुलर हुए कि अब आलिया भट्ट के साथ पर्क चॉकलेट (Perk Choclate) के विज्ञापन में नजर आ रहे हैं। पुराने वीडियो को ही रि क्रिएट किया गया है। विपिन साहू ने टिवटर पर लिखा कि कौन कहता है कि एक मीम का जीवन सिर्फ एक-दो महीने का होता है। सभी बकवास बातों को छोड़कर आलिया भट्ट के साथ शूटिंग कर रहा हूं।

  साहू ने इस शानदार मौके के लिए कैडबरी पर्क इंडिया (Cadbury Perk India) का भी धन्यवाद किया है। साहू कहते हैं कि शूटिंग के साथ एक सपने की जिंदगी जी रहा हूं। पहले शॉट में नर्वस हो गया था। पहले सोच भी नहीं सकता था कि एक दिन आलिया भट्ट के साथ बैठकर बातचीत करूंगा। बता दें कि यह  वीडियो पहाड़ों पर नहीं, बल्कि स्टुडियो में शूट हुआ है।

कौन है विपिन साहू….
उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के रहने वाले विपिन साहू जुलाई 2019 में मनाली घूमने आए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद विपिन ने कहा था कि उन्हें पैराग्लाइडिंग से डर लगता है, इसलिए मना भी कर दिया था। दोस्त मजाक उड़ाने लगे थे। कई लड़कियां भी पैराग्लाइडिंग कर रही थी। काफी कहने पर वो पैराग्लाइडिंग के लिए तैयार हो गए थे।

ऊंचाई पर जाते ही शरीर सुन्न हो गया था, उस समय ऐसा लग रहा था कि कैसे नीचे पहुंच जाऊं। इस बीच मुंह से कुछ गालियां भी निकली थी।

Filed Under: कुल्लू, फिल्मी दुनिया, मनोरंजन, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu manali

नाहन में सुपरहिट रही An Evening with Himachal Police Band फिल्मी-देशभक्ति-पहाड़ी…

May 11, 2022 by MBM News Network

नाहन, 11 मई : तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या सुपरहिट रही। हिमाचल पुलिस के बैंड ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स’ ने ऐसा समां बांधा कि पंडाल में मौजूद दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली। करीब सवा घंटे तक कलर्स टीवी के हुनरबाजों की पेशकश इतनी जबरदस्त थी कि एक भी दर्शक टस से मस नहीं हुआ।

कलर्स टीवी के हुनरबाज शो में बैंड के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को ‘बड़े साहब’ कहकर भी संबोधित किया जाता था। इन्हीं बड़े साहब की टीम ने ऐतिहासिक नगरी में सालों बाद शहरवासियों का खूब मनोरंजन किया। खास बात ये थी कि 14 सदस्यीय पुलिस बैंड की टीम ने देशभक्ति, पहाड़ी व फिल्मी गीतों की लड़ी को बेहद खूबसूरती से पिरोया।

देशभक्ति के गीत ‘वंदे मातरम’ से आगाज हुआ तो बीच में ‘ओ लाडी शांता’ की पेशकश ने पंडाल को पहाड़ी संस्कृति के रंग में रंग दिया। माहौल को वापस राष्ट्रवाद के रंग में लौटाया गया तो ‘बॉर्डर’ फिल्म के गीत ‘संदेशे आते हैं’ ने खूब तालियां बटोरी।

स्टेज पर पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति के दौरान नन्हीं बच्चियों ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था। सुर व साज खाकी पहनने वालों के थे तो नृत्य का हुनर इन बच्चियों का भी कम नहीं था।

पहाड़ी गीत के बाद जब फिल्मी गानों की धुनें बिखरी तो भी तालियों व सीटियों से बैंड की हौंसला अफजाई की गई। देव आनंद के गीत ‘है अपना दिल तो आवारा’ दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। पंडाल में मौजूद युवाओं का तबका इस गीत को खुद से कनेक्ट कर गुनगुना रहा था।

सिरमौर के उपायुक्त आरके गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, एसी टू डीसी प्रियंका चंद्रा के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त भी शानदार प्रस्तुति के अंतिम क्षण तक पंडाल में मौजूद रहे। सैंकड़ों दर्शकों के मोबाइल कैमरे हुनरबाजों की पेशकश को कैद करने को आतुर नजर आ रहे थे।

गौरतलब है कि नाहन शहर में मनोरंजन का एक बड़ा वैक्यूम है। करीब-करीब तीन साल बाद शहरवासियों को स्तरीय कलाकारों से मुखातिब होने का मौका मिला। खास बात ये भी थी कि पुलिस बैंड का हरेक आर्टिस्ट स्वभाव से बेहद शालीन व मिलनसार हैं। ये भी एक वजह है कि टीम के फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं।

ये थी टीम…
मंच पर प्रस्तुति के दौरान हरेक सदस्य की बॉडी लैंग्वेज से ही साफ जाहिर हो रहा था कि वो अपनी पेशकश के दौरान कोई कमी नहीं रखना चाहते। सब इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल नरेश कुमार व राजेश कुमार के अलावा कांस्टेबल मंजीत सिंह, हितेश भारद्वाज, आशीष कुमार, मनमोहन शर्मा, दलीप कुमार, दीपिका ठाकुर, कशिश शांडिल, कमल कुमार, प्रशांत, कार्तिक शर्मा व कृतिका तनवर शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल पुलिस बैंड के मुरीद अब पड़ोसी राज्यों में भी हैं। शुक्रवार को ये टीम हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में भी प्रस्तुति देने जा रही है।

Filed Under: मनोरंजन, मुख्य समाचार, युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

मंडी : चिरंजीत परमार व सोमदेव को मिला प्रतिभा पुष्प सम्मान

May 1, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 1 मई : मंडी के जाने माने उद्यान विज्ञानी डॉ चिरंजीत परमार व विख्यात संगीतकार सोम देव कश्यप को वर्ष 2022 के प्रतिभा पुष्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह समारोह रविवार को मंडी के होटल रीवर बैंक में आयोजित किया गया।

अमेरिका में बसे प्रतिभा व पुष्प राज कपूर द्वारा स्थापित प्रतिभा पुष्प फाउंडेशन हर साल मंडी की जानी मानी हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए इस अवार्ड से नवाजती हैं। इस बार इस समारोह में स्वयं प्रतिभा व पुष्प राज कपूर मौजूद रहे। कोरोना काल में यह समारोह दो सालों से उनकी गैर मौजूदगी में फाउंडेशन के मंडी में रहने वाले सदस्य करते रहे हैं।

डॉ चिरंजीत परमार ने जंगली फलों अन्य जड़ी बूटियों पर आधारित कई शोध किए हैं तथा उन्होंने संसार के तीन दर्जन से अधिक देशों में जाकर इस बारे में अपने व्याख्यान दिए हैं। उनकी कई पुस्तकें भी इस पर प्रकाशित हो चुकी हैं। वह हिमाचल समेत दुनिया के 562 भोज्य फलों पर खोजपूर्ण अध्ययन करके उनका एक शब्द कोष तैयार कर चुके हैं। दुनिया जैसी मैंने देखी, पुस्तक काफी चर्चित रही है।

सोम देव कश्यप कोबरा समेत कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। उनका जिले के पनारसा में स्टूडियो है जहां पर वह हिमाचली कलाकारों के गीतों, नाटियों व अन्य विधाओं पर आधारित रिकार्डिंग करके संगीत के क्षेत्र में बड़ा काम कर रहे हैं। उन्हें हाल ही में हिमाचल अकादमी से भी हाल ही में  पुरस्कार मिल चुका है। संगीत के क्षेत्र में उनकी सेवाएं अद्वितीय रही हैं। इस मौके पर मंडी शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के तौर पर मंडी की अरुणा कपूर ने इन हस्तियों को शॉल टोपी पहनाई, स्मृति चिह्न भेंट किया व पुरस्कार राशि का चेक भी दिया। इस मौके पर मंडी के चर्चित ओल्ड ब्यायज बैंड के कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से खूब समां बांधा।

Filed Under: मंडी, मनोरंजन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

मंडी के पड्डल मैदान में 30 मई को लगेगा ‘ईट राइट मेला’ सीएम करेंगे शुभारंभ

April 27, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 27 अप्रैल : पड्डल मैदान में 30 मई 2022 को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 30 मई सोमवार को प्रातः 10 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में लगने वाले इस एक दिवसीय मेले का उद्देश्य लोगों को उत्तम आहार को लेकर जागरूक करना है।

यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को मेले की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा देश के सभी जिला मुख्यालयों में ईट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 मई को मंडी में एफएसएसएआई के साथ मिलकर मेले के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग मंडी को नोडल विभाग बनाया गया है। उनके अलावा अन्य सभी संबंधित विभागों की भी सहभागिता तय बनाकर उनका पूरा सहयोग लिया जाएगा।

उन्होने कहा कि लोगों को बीमारियों से निजात मिले तथा वे स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें, स्वाद के के साथ सेहत और आहार की पौष्टिकता पर ध्यान दें, यही मेले का मुख्य मकसद है । अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मेले में लगेंगे 25 स्टॉल
स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करने तथा प्राकृतिक खेती को लेकर जागरूकता के लिए पड्डल मैदान में लगभग 25 स्टॉल व प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनके जरिए लोगों को अच्छे भोजन के बारे में जागरूक और पौष्टिक भोजन की आदत को लेकर प्रेरित किया जाएगा। इसमें कृषि, बागवानी, पशुपालन, उद्योग, आयुर्वेद समेत अन्य सभी संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाएगा। प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल्स के साथ साथ स्थानीय खाद्य पदार्थ, जैविक उत्पाद आदि के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

मिनी मैराथन का होगा आयोजन
30 मई प्रातः 6 बजे महिला, पुरुष व वरिष्ठ नागरिकों की तीन श्रेणियों में मिनी मैराथन आयोजित की जाएगी। मेले में साइकिल दौड़ का भी आयोजन रहेगा। इस अवसर पर लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। समारोह का शुभारंभ प्रातः 10 बजे तथा समापन सायं 5 बजे होगा।

मेले में रहेगी यह गतिविधियां
मेले में रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, साइकलिंग, प्रश्न्नोत्तर प्रतियोगिता, चित्रकला, नृत्य, नारा लेखन, गीत-संगीत सहित लगभग 15 प्रकार की गतिविधियां और प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। मेले में होमगार्ड बैंड का प्रदर्शन भी रहेगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह ठाकुर, कार्यकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) आर.आर. भारद्वाज सहित कृषि, बागवानी, पर्यटन, जल शक्ति, विद्युत, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Filed Under: मंडी, मनोरंजन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

28 राज्यों को पछाड़ मंडी की जोई ठाकुर बनी मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022

April 27, 2022 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 27 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के कोटली से संबंध रखने वाली ज़ोई ठाकुर ने एक बार फिर प्रदेश सहित जिला मंडी का नाम रोशन किया है। ज़ोई ठाकुर ने दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया कांटिनेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया है।

7 दिनों तक न्यू दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया कॉन्टिनेंट प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें ट्रेडिशनल राउंड, टैलेंट राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड, सवाल-जवाब राउंड हुए। जिसमें मंडी की ज़ोई ठाकुर ने बेहतर प्रदर्शन कर मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 के खिताब को अपने नाम किया। वहीं ज़ोई ठाकुर के खिताब जीतने के बाद उनके पैतृक गांव कोटली सहित पूरे मण्डी जिला में खुशी की लहर है।

ज़ोई ठाकुर ने बताया कि उनका बचपन से ही मॉडलिंग का सपना था जिसे साकार करने में उनके परिजनों ने उनका भरपूर सहयोग किया। बता दें कि इससे पहले ज़ोई ठाकुर मिस हिमालय 2021 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

Filed Under: मंडी, मनोरंजन, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

HRTC बस में बैठ केलांग में अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिया नैनीताल का अहसास…

April 27, 2022 by MBM News Network

शिमला, 27 अप्रैल : चंद रोज पहले केलांग डिपो (Keylong Depot) की बस को उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) की बस का लुक दिया गया। इसके पीछे की वजह भी दिलचस्प है। दरअसल, कर्मा मीडिया (Karma Media) द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग केलांग में की जानी थी। लेकिन जगह नैनीताल थी तो हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस को उत्तराखंड परिवहन दिखाया जाना था। लिहाजा, बस की लुक बदल दी गई।

HRTC Bus Photo Source : @HImbus.HP

बताया गया इस बस में बैठकर अभिनेता अर्जुन कपूर ने कुछ सीन फिल्माने थे। फिल्म में इस जगह को नैनीताल दिखाया गया है। इसी कारण बस की गेटअप (getup) को भी बदल दिया गया। खैर, पर्दे के पीछे ही सही, एचआरटीसी की बालीवुड (Bollywood) में एंट्री हुई है।

फिल्म मेकर की टीम ने निगम को बस उपलब्ध करवाने व बस अड्डे के इस्तेमाल के लिए तय राशि भी दी। एचआरटीसी की बस का नंबर एचपी42-2053 भी बदला गया। गौरतलब है कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड भूमिका में हैं।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में फिल्म के लाइन प्रोडयूसर (Line Producer) संजीव सकलानी ने कहा कि बस में कुछ सीन फिल्माए जाने थे। एक तरह से शूटिंग स्थल को नैनीताल की वादियां में तब्दील किया गया था। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग 2-3 दिन चली। इसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम का शानदार सहयोग हासिल हुआ।

एक सवाल के जवाब में सकलानी ने कहा कि अनुमति से जुड़ी तमाम औपचारिकताओं (formalities) को पूरा करने के बाद ही शूटिंग (Shooting) शुरू की गई थी। फिल्म के नाम को लेकर पूछे प्रश्न पर कहा कि नाम के बदलाव की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

कुल मिलाकर रोचक बात ये है कि फिल्म में एचआरटीसी की बस नजर तो आएगी, लेकिन अपनी पहचान से नहीं, बल्कि उत्तराखंड परिवहन से।

Filed Under: फिल्मी दुनिया, मनोरंजन, लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Lahaul Spiti News, Shimla News

मॉडलिंग में सफलता को बेकरार किन्नौर का अतुल नेगी, अवार्ड मिलने से उत्साहित

April 25, 2022 by जीता सिंह नेगी

रिकांगपिओ, 25 अप्रैल : किन्नौर की निचार तहसील के यंगपा गांव के रहने वाले अतुल नेगी का मॉडलिंग में सफलता हासिल करने का सपना है। स्व. शिव लाल के घर जन्में अतुल नेगी ने हाल ही में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा आयोजित मॉडलिंग स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ मॉडल का खिताब भी हासिल किया है।

मॉडलिंग के क्षेत्र में अमूल्य योगदान पर आयोजकों ने अतुल को बधाई दी है। अतुल नेगी का कहना है कि वो मॉडलिंग में ही अपना कैरियर बनाना चाहता है। उनका अपना जिला पर्यटन, फिल्म व एड शूटिंग के लिए शानदार लोकेशन है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही वो कुछ ऐसा बड़ा करेंगे, जिससे न केवल किन्नौर बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन हो।

Filed Under: किन्नौर, मनोरंजन, युवा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kinnaur news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 24
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022