• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

शिमला

CBI करेगी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच, CM जयराम ठाकुर का ऐलान…

May 17, 2022 by MBM News Network

शिमला, 17 मई : हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब आगे की जांच सीबीआई करेगी। शिमला में आयोजित पत्रकारवार्त्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले की जांच सीबीआई को सुपुर्द करने की जानकारी दी।

पत्रकारवार्त्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर जो एसआईटी बनाई गई थी, उसने बेहतरीन काम किया है। मामले के तार बाहरी राज्यों से जुड़ गए हैं। बाहरी राज्यों से 10 लोग गिरफ्तार किए गए है। जबकि मामले में कुल 73 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें दो अभिभावक भी शामिल है। SIT ने इन लोगों से 15 मोबाइल, 8.49 नकदी  व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। एसआईटी की पीठ थपथपाते हुए सीएम ने कहा कि लोगों की डिमांड पर मामले की जाँच से पुलिस को अलग रखा जा रहा हैं और अब सीबीआई इसकी जांच करेगी। 

WATCH VIDEO : https://youtu.be/yi8v3BTy3Is 

उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामला पुलिस भर्ती का ही है, लिहाजा एसआईटी को जांच से अलग कर इसे सीबीआई को सौंपा जा रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो सके।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

पेपर लीक मामला : DGP को हटाने की मांग, क्रमिक भूख हड़ताल पर युवा कांग्रेस

May 17, 2022 by MBM News Network

शिमला, 17 मई : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गई है। शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता 

निगम भंडारी ने कहा कि पेपर लीक मामले में डीजीपी को हटाया जाना चाहिए। एसआईटी के जिन अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं उनको हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा एसआईटी की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सीबीआई के द्वारा पहले भी कोई जांच अंजाम तक नही पहुंच पाई है, ऐसे में मामले की न्यायिक जांच ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें सरकार नही मानती है उनकी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। 

Filed Under: युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

शिमला में सिलेंडर की लीकेज से दुकान में भड़की आग, मची अफरा-तफरी

May 17, 2022 by MBM News Network

शिमला, 17 मई : शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में चीनीबांग्ला चायल रोड़ पर दुकानों में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। दुकान में गैस लीकेज के कारण अचानक आग भड़क गई, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा अग्नि शमन विभाग को दी गई। 

अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर 10:05 बजे तक पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया है। इस आगजनी की घटना में ओम प्रकाश, कृष्ण, हिमेश और रविंद्र की दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। 

सूत्रों के मुताबिक आग लगने की वजह सिलेंडर का लीकेज होना बताया जा रहा है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानी नुकसान नहीं पहुंचा है। 

Filed Under: दुर्घटनाएं, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

शिमला में चला अंधड़, मेघ गर्जना के साथ बारिश व ओलावृष्टि, ठंडा हुआ मौसम

May 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मई : राजधानी शिमला में पारे में उछाल के बीच मंगलवार दोपहर मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। करीब दो बजे आसमान काले बादलों से घिर गया और अंधड़ व ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई। इससे शहर के तापमान में गिरावट आई, और मौसम हल्का ठंडा हो गया।

पिछले कल शिमला में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार कर गया था, जबकि सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर के समय यहां एक घंटे तेज बारिश हुई।

 इस दौरान अंधड़ के साथ लगातार बिजली कड़कती रही। शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, छराबड़ा इत्यादि में भारी ओलावृष्टि  से सड़कें सफेद हो गईं, जिससे यातायाता बाधित हुआ। शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। शिमला में 9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है। इसके अलावा सोलन में 13, कांगड़ा में 10, धर्मशाला में 6, और मंडी में 3 मिमी बारिश हुई।

इसी बीच राज्य के मैदानी इलाके में गर्मी से बेहाल हैं, तथा चार जिलों का पारा 40 डिग्री पार कर गया है। बादलों के बरसने के बावजूद सोमवार को भी सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। ऊना का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अन्य शहरों के अधिकतम तापमान पर नजर दौेड़ाएं, तो बिलासपुर में 42 डिग्री, हमीरपुर में 40.5 डिग्री, कांगड़ा में 40.4 डिग्री, सुंदरनगर में 38, चंबा में 37.9, भुंतर में 37.4, सोलन में 35, धर्मशाला में 34.8, पालमपुर में 33.4, डल्हौजी में 26.8, कल्पा में 25 और कुफरी में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 20 मई तक प्रदेश के मैदानी व पर्वतीय भागों में अंधड़, बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौेरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति रफतार की गति से अंधड़ चलने की आशंका जताई गई है।  

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

मालगाड़ी पर लंबी सवारी कर हिमाचल आ रही HRTC बसें, ये है जुड़ी खास बातें…

May 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मई : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) की नई बसों की खेप कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बैंगलुरू (Bangalore) से मालगाड़ी पर सवार होकर आ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि पहली मालगाड़ी मंगलवार तक अंबाला जंक्शन पर पहुंच जाएगी।

हालांकि, 5 सामान्य व दो डीलक्स बसें (deluxe bus) कुछ अरसा पहले ट्राले के जरिए पहुंच गई थी। उस समय ये प्रतीत किया गया कि नई बसें आ रही हैं, क्योंकि लगातार खटारा बसों के वीडियो सामने आने से निगम के प्रबंधन को सोशल मीडिया में खासा ट्रोल होना पड़ रहा था। फिलहाल बसों की कीमतों को लेकर तो स्थिति साफ नहीं हुई है, लेकिन इतना साफ है कि 145 ऑर्डिनरी (Ordinary) व 50 डीलक्स बसें आ रही हैं।

प्रबंधन ने हिमधारा बस सेवा को शुरू करने का ऐलान मार्च में किया था। ये भी दावा किया गया था कि नई डीलक्स बसों में किराया कम हो। साथ ही यात्रियों का सफर आरामदेह करने का भी तर्क दिया गया था।

उल्लेखनीय ये भी है कि मौजूदा भाजपा सरकार (BJP government) के कार्यकाल में पहली बार बसों को खरीदा गया है। विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले ये बसें लाई जा रही हैं। नालागढ़ में निरीक्षण के बाद इन बसों का आबंटन डिपुओं मे किया जाएगा।

जानकारों का ये भी कहना है कि इस समय प्रदेश के हरेक बस डिपो में 10 से 15 बसों की डिमांड है। इस नई खेप के बाद भी डिमांड पूरी होने की गुंजाइश नहीं है। बसों की गुणवत्ता की स्थिति उस समय ही साफ होगी, जब ये बसें रूट पर दौड़ना शुरू करेंगी।

उधर निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार से संपर्क नहीं हो पाया।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

बुद्ध की प्रतिमाएं तोप से उड़ाने वाले देश के छात्र ने ‘बुद्ध पूर्णिमा’ पर किया रक्तदान 

May 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मई : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानिस्तान के दृष्टिबाधित छात्र मिसबाहुद्दीन ने बुद्ध पूर्णिमा पर उमंग फाउंडेशन के शिविर में रक्तदान कर एक इतिहास रच दिया। वह उस मुस्लिम देश का है, जहां ठीक 21 वर्ष पहले यूनेस्को की विश्व विरासत घोषित भगवान बुद्ध की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमाओं को तालिबान ने तोप से उड़ा दिया था। 

मिसबाहुद्दीन शिमला में कई वर्षों से रह कर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। उमंग फाउंडेशन के कार्यों से उसका गहरा लगाव है। पहले कोरोना महामारी और कुछ के बाद अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वह अपने देश से अलग-थलग है।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने उसे रक्तदान के लिए प्रेरित किया था। उसने कहा कि तालिबान को भारत या बुद्ध से नफरत हो सकती है, लेकिन अफगानिस्तान के आम लोग ऐसे नहीं हैं। वे भारत को प्यार करते हैं। उसने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर पहली बार  रक्तदान करके उसे ऐसा लगा कि वह कोई नेक काम कर रहा है।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

शिमला : जून में केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अधिवेशन के आयोजन पर चर्चा

May 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मई : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आज यहां नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने भेंट की। इस अवसर पर धर्मशाला में जून माह में प्रस्तावित सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अधिवेशन के आयोजन के बारे में चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष तौर पर हिमाचल आने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे तथा राष्ट्र स्तरीय अधिवेशन के सफल आयोजन के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी नीति आयोग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने पर्यटन विस्तार, स्वच्छ ऊर्जा, रोपवे कनेक्टिविटी, विद्युत वाहन और सतत विकास की दिशा में कई अभिनव पहल की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोपवे परियोजना के माध्यम से हिमाचल पर्यटन तथा कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए बेहतर संपर्क स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत वाहन नीति तैयार कर प्रदेश इलेक्ट्रिक व क्लीन मोबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने सस्टेनेबल टूरिज्म, हवाई संपर्क को और बेहतर करने तथा प्रदेश के सतत विकास में नीति आयोग से सकारात्मक सहयोग का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव देवेश कुमार सहित नीति आयोग के अधिकारी योगेश सुरी व संयुक्ता समद्दर भी उपस्थित थीं।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

नेपाल में SJVN को मिली 490 मेगावाट की एक और जलविद्युत परियोजना

May 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मई : सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने नेपाल में 490 मेगावाट अरुण-4 की एक और जलविद्युत परियोजना हासिल की है। नेपाल में 490 मेगावाट अरुण-4 जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की उपस्थिति में लुंबिनी में हस्ताक्षरित हुआ है।

इस समझौता ज्ञापन पर नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन तथा कुलमन घीसिंग, प्रबंध निदेशक, नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने कहा कि 490 मेगावाट, अरुण-4 जल विद्युत परियोजना एसजेवीएन और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) द्वारा संयुक्त उद्यम (जेवी) के रूप में विकसित की जाएगी, और इस संयुक्त उद्यम में, एसजेवीएन की बहुमत हिस्सेदारी होगी। अरुण-3 एचईपी के अपस्ट्रीम में इस परियोजना का निर्माण इस संयुक्त उद्यम द्वारा किया जाएगा, जिसके पूरा होने पर प्रति वर्ष लगभग 2100 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन होगा।

नेपाल के संखुवासभा जिला प्रांत-1 में स्थित इस परियोजना की अनुमानित विकास लागत 4900 करोड़ रुपये है। नन्द लाल शर्मा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, बिजली क्षेत्र में भारत-नेपाल संयुक्त विजन को प्राप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अवगत कराया कि, यह एसजेवीएन द्वारा नेपाल में निर्मित होने वाली तीसरी मेगा परियोजना होगी। इसके अलावा पहले से निर्माणाधीन 900 मेगावाट अरुण-3 और 669 मेगावाट लोअर अरुण की परियोजना सर्वेक्षण और जांच के चरण में है।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ एसजेवीएन के पास अब नेपाल में कुल 2059 मेगावाट की तीन परियोजनाएं हैं। शर्मा ने 2030 तक नेपाल में 5000 मेगावाट की परियोजनाओं को लक्षित करने संबंधी एसजेवीएन के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि नेपाल में एसजेवीएन द्वारा विकसित की जा रही परियोजनाओं से समग्र विकास होगा और भारत और नेपाल में पारस्परिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजना गतिविधियों से संबंधित ढांचागत विकास क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।

नेपाल में इन तीन जलविद्युत परियोजनाओं के अलावा, एसजेवीएन बिजली की निकासी के लिए 217 किमी 400 केवी के संबद्ध पारेषण प्रणाली का निर्माण भी कर रहा है। नन्द लाल शर्मा ने कहा कि “लगभग 31500 मेगावाट के कुल पोर्टफोलियो के साथ, एसजेवीएन के पास अब संचालन और विकास के विभिन्न चरणों के तहत 30 मेगावाट से अधिक क्षमता की विद्युत परियोजनाएं हैं।

नई परियोजनाओं के क्षेत्र में ये वर्तमान अतिरिक्त एडिशन ही कंपनी को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की स्थापित क्षमता को साकार करने की दिशा में ले जा रहा है।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

मंगलवार को शिमला में मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूलों का करेंगे दौरा

May 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मई : आम आदमी पार्टी ने चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को राजधानी शिमला आ रहे हैं। इस दौरान वह शिमला के सरकारी स्कूलों का दौरा कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर जनता से संवाद करेंगे।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बताते हुए हिमाचल को देश में दूसरे स्थान पर काबिज होने का दावा करती है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसकी पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया शिमला के सरकारी स्कूलों का दौरा कर यहां की जमीनी हकीकत जानेंगे।

भंडारी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश सिर्फ कागजों में अव्वल है। वास्तविकता यह है कि यहां न तो स्कूलों में शिक्षक हैं, और न ही छात्र हैं। कहा कि शिमला शहर में कई ऐसे स्कूल हैं, जो जर्जर भवनों में चल रहे हैं, जो सरकार के आधुनिक शिक्षा व मॉडल स्कूलों के दावों की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है।

भाजपा सरकार ने शिक्षा का स्तर इतना गिरा दिया है कि खुद मुख्यमंत्री के गृह जिला में 26 स्कूलों पर ताला लटका है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त कमरे नहीं हैं। खुले आसमान के नीचे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में आप की सरकार बनते ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

शिमला : अग्निशमन केंद्र का वाहन बना शोपीस… ग्रामीणों ने स्प्रे-पंप से बुझाई आग

May 16, 2022 by MBM News Network

चौपाल, 16 मई : शिमला ज़िला के नागरिक उपमंडल चौपाल की पौड़िया पंचायत के रानवी गाँव में बागवानों के सेब के बगीचे जलकर तबाह हो गए। रविवार को पेश आए आग के इस भीषण तांडव ने चौपाल के अग्निशमन केंद्र में तैनात कर्मचारियों की मुस्तेदी और विभाग के वाहनों की भी पोल खोल कर रख दी है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर ये भी साफ़ समझा जा सकता है की कैसे आग बुझाने के लिए अग्निशमन केंद्र चौपाल से आया हुआ वाहन मौक़े पर शोपीस बनकर रह गया। मजबूरन ग्रामीणों को सेब के पोधों पर स्प्रे करने वाले पंप की सहायता से अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझानी पड़ी।

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मुस्तेदी और वाहन की हालत देखकर स्वतः अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर स्थानीय ग्रामीणों ने खुद हिम्मत करके मौर्चा न संभाला होता तो बगीचे की आग रिहायशी मकानों को भी जलाकर राख कर सकती थी। 

हमारे प्रतिनिधि से फ़ोन पर बात करते हुए रानवी गांव के रिंकु जोहटा, अत्तर सिंह, पवन कुमार, मोहन लाल, विनोद कुमार, रामा नंद, श्याम लाल और पदम देव आदि ग्रामीणों ने बताया कि  इस आगज़नी की घटना से उनके सेब के बगीचे पूरी तरह बर्बाद हो गए है।

उन्होंने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। ग्रामीणों के अनुसार ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दमकल विभाग की टीम मौक़े पर पहुँचने के बाद मशीने ख़राब होने का बहाना बनाते है बल्कि इससे पहले भी अक्सर ऐसा होता आया है, जिसका जीता जागता उदाहरण चौपाल और सराहां में पेश आई आगज़नी की घटनायें है। 

उस दौरान भी दर्जनों लकड़ी के मकानों को जलने से बचाया जा सकता है। मगर दमकल विभाग की लापरवाही के चलते दर्जनों परिवारों को अपनी आँखों के सामने अपने आशियानों और जीवन भर की जमापूँजी को जलते हुए देखने के लिए मजबूर होना पड़ा था। स्थानीय लोगों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से माँग की है क़ि चौपाल में बने अग्निशमन केंद्र को सही ढंग से संचालित किया जाए ताकि आपातकाल में लोगों को सहायता मिल सके। 

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 477
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022