• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

हमीरपुर

हमीरपुर : जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच चले डंडे व दराट, 7 घायल 

May 19, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 19 मई : नादौन में परिवारों के बीच हुए झगड़े में 7 लोग घायल हो गए हैं। दोनों परिवारों में जमकर लाठी, डंडों व दराट का प्रयोग हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।

घायल युवक

 मिली जानकारी अनुसार दीक्षा कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जमीनी विवाद के कारण उसके चाचा के परिवार ने उसके परिवार पर हमला कर दिया।  हमले में दीक्षा व उसकी माता सहित भाई घायल हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर सिकंदरा देवी ने आरोप लगाया है कि उसके जेठ ने अकारण ही गालियां देना आरंभ कर दिया, मना करने पर उनके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया, जिसके कारण बेटे, पति व अन्य परिजन घायल हो गए।

 दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दराट व डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों परिवारों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इस संबंध में जांच अधिकारी एसआई चुन्नीलाल ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाकर क्रॉस केस दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है तथा घायलों का उपचार करवाया जा रहा है।

Filed Under: क्राइम, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

शातिरों के झांसे में आया सरकारी बाबू, खाते से उड़े 4 लाख

May 18, 2022 by MBM News Network

आपका फ़ोन हैक हो गया है, कुछ देर बाद मिला मैसेज 

हमीरपुर,18 मई : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत शहर की एक निकटवर्ती पंचायत में शातिरों ने एक व्यक्ति के खाते से करीब 4 लाख रुपयों की धोखे से निकासी की है। व्यक्ति ने नादौन थाना में मामला दर्ज करवाया है।

Demo Pic

पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उसे एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उसका फोन हैक हो गया है,वो उसे इस कठिनाई से बचा सकता है। व्यक्ति फोन करने वाले के झांसे में आ गया और जैसे-जैसे  निर्देश मिलते रहे वो फोन में कार्रवाई करता रहा। पीड़ित को इस बात का तब पता चला जब उसे उसके खाते से पैसे निकालने का मैसेज आया।  

  मैसेज पढ़कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उसके खाते से तब तक 3,95000 की चोरी हो चुकी थी। गौर हो कि व्यक्ति सरकारी विभाग में कार्यरत है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि फोन पर इस तरह की किसी भी प्रकार की कॉल आने पर किसी के झांसे में ना आएं। अपनी व्यक्तिगत या फोन से संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। 

Filed Under: क्राइम, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Hamirpur News, Himachal News In Hindi

पति की संदिग्ध मौत पर मां व बेटी गिरफ्तार, गर्भवती है मृतक की पत्नी 

May 18, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर,18 मई : हिमाचल के बड़सर विधानसभा क्षेत्र की वणी पंचायत के तुखानी गांव मे जहरीला पदार्थ  निगलने से हुई मौत के मामले मे दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास को हिरासत में ले लिया है। फ़िलहाल ये माना जा रहा है कि मां व बेटी ने ही अभिषेक को आत्महत्या के लिए उकसाया।

          पुलिस ने महिलाओं को कोर्ट में पेश किया, न्यायालय ने महिलाओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस घटना की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि वणी पंचायत के तुखानी गांव के अभिषेक पुत्र पवन कुमार की जहरीला पदार्थ निगलने से दो दिन पहले मौत हो गई थी। मृत व्यक्ति के परिवार ने मृतक की पत्नी व सास पर पूर्व योजना के तहत उसे जहर देने का आरोप लगाया था तथा पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।  

    शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी व सास को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब 14 दिन की पूछताछ के बाद फिर कोर्ट में आरोपियों को पेश करेगी।दीगर यह है कि अभिषेक और मीनाक्षी की महज 7 महीने पहले ही शादी हुई थी। जानकार बताते है कि मीनाक्षी 5 महीने की गर्भवती है, जबकि दोनों की अंतरजातीय शादी की थी। शादी के बाद से इन वैवाहिक जीवन भी अच्छे से चल रहा था। दो दिन पहले बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे एक को क़ीमत मौत से चुकानी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने परिवार की शिकायत पर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Filed Under: मुख्य समाचार, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

दियोटसिद्ध : पंजाब के श्रद्धालु ने बाबा को भेंट किया सोने का दरवाज़ा

May 18, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 18 मई : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा सोने का दरवाज़ा चढ़ाया गया हैl जालंधर से सम्बंध रखने वाले डा प्रदीप बेरी द्वारा बाबा की गुफा को गोल्ड प्लेटेड दरवाज़ा भेंट किया गया है l जानकारी के अनुसार डा प्रदीप जालंधर के बेरी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं l

दरवाज़े पर बाक़ायदा ‘सेवार्थ बेरी अस्पताल जालंधर‘ अंकित किया गया है। डा.प्रदीप बेरी के अनुसार उनके ऊपर बाबाजी की असीम कृपा है l बाबाजी सारी संगत पे अपनी कृपा बनाए रखें l उनके चरणों में बेरी अस्पताल की तरफ़ से छोटी सी भेंट अर्पित की गई है l कार्यकारी मंदिर अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार श्रद्धालु द्वारा दान किए गये सोने के दरवाज़े को गुफ़ा में फिट कर दिया गया है l 

हालांकि, आधिकारिक तौर पर भेंट किए गए सोने के दरवाजे के वजन को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इतना जरूर है कि बाबा की गुफा की शोभा बढ़ गई है। बता दें कि बाबा के प्रति लाखों लोगों की असीम श्रद्धा है। रोजाना दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शनों के लिए दियोटसिद्ध पहुंचते हैं।

Filed Under: धार्मिक, मुख्य समाचार, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में साई सेंटर के लिए खिलाडिय़ों के ट्रायल्स 23-24 को

May 18, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 18 मई : जनपद में खुलने जा रहे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के प्रवेश के लिए 23 और 24 मई को ट्रायल्स लिए जाएंगे। नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सहायक निदेशक मनोज अवती ने बताया कि ये ट्रायल्स बैडमिंटन, जूडो, कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग के लिए होंगे।   

सहायक निदेशक ने बताया कि इन ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 23 मई को सुबह 8 बजे अणु स्थित एथलेटिक्स पैवेलियन में पहुंच जाएं। ये खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेलों में उपलब्धियों के प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स किट एवं उपकरण और पांच पासपोर्ट साइज फोटो भी लाएं।

मनोज अवती ने बताया कि 23 मई को खिलाडिय़ों का पंजीकरण किया जाएगा और 24 मई को ट्रायल्स लिए जाएंगे। उन्होंने इच्छुक प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Filed Under: खेलकूद, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

निजी बस के चालक को हार्ट अटैक, HRTC ड्राइवर ने खींची हैंडब्रेक… 

May 18, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 18 मई : हिमाचल के हमीरपुर जिला मुख्यालय के बस अड्डे पर अफरा तफरी मच गई। जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस (Private Bus) के चालक को सीट पर ही दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान इसी बस में सफर कर रहे एचआरटीसी (HRTC) के चालक संतोष कुमार ने तुरंत ही खतरे को भांप लिया।

फ़ौरन ही बस की हैंड ब्रेक खींचकर बस को रोका, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद निजी बस के चालक को उपचार के लिए समीप ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देकर बड़सर के एक निजी अस्पताल को रैफर किया गया है। गनीमत थी कि बस में निगम का चालक भी सफर कर रहा था।  

Filed Under: मुख्य समाचार, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

जब अचानक हमीरपुर में ‘पंडिता दी हट्टी’ दुकान पर पहुंचे राज्यपाल

May 18, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 18 मई : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में मशहूर हलवाई ‘पंडिता दी हट्टी’ (Pandita Di Hatti) की दुकान का बेसन काफी प्रसिद्ध है। लेकिन मंगलवार देर शाम ऐसा हुआ कि हर कोई आश्चर्य चकित रह गया। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) में एक कार्यक्रम के तहत प्रवास पर आए हुए थे। 

बेसन का स्वाद चखते राज्यपाल

राज्यपाल को बेसन के बारे में पता चला तो वह भी दुकान पहुंच गए। उन्हें देखकर हर कोई आश्चर्य चकित रह गया। देर शाम होने के कारण दुकान में भीड़ नहीं थी।  राज्यपाल स्वयं पं. जगन नाथ शर्मा की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार को बेसन के पैसे भी दिए। उन्होंने बेसन की प्रशंसा भी की।

गौरतलब है कि हमीरपुर में पं. जगन नाथ शर्मा की मिठाई की प्रसिद्ध दुकान है। नेरी पंचायत के बलेटा गांव के रहने वाले पं. जगन नाथ शर्मा कई सालों से जिला के अणु में मिठाई की दुकान चलाते हैं। 

दुकान मालिक ने बताया कि दो दशक से बेसन के साथ-साथ मिठाइयां बनाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेसन की डिमांड हमीरपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश से बाहर भी भेजी जा रहे हैं। 

Filed Under: राजनैतिक, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

पुलिया से टकराने के बाद नाले में पलटी कार, बाल-बाल बचा परिवार

May 17, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 17 मई : नादौन में व्यास पुल के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र के मझीण चौक पर उस समय एक परिवार बाल-बाल बच गया, जब उनकी कार सड़क किनारे पुली से टकराने के बाद नाले में पलट गई। गनीमत यह रही कि निकट ही व्यास पुल की रेलिंग आरंभ हो जाती है। इससे पूर्व ही गाड़ी रुक गई।

नाले में पलटी कार

प्रत्यक्षदर्शियों व आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और एक व्यक्ति ने उन्हें अपने वाहन में नादौन अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं हैं, जबकि एक दुधमुंहा बच्चा भी उनके साथ था। कार चालक अमरनाथ निवासी गांव कारगू कांगू क्षेत्र ने बताया कि वो परिवार सहित देहरा में रिश्तेदारों के घर एक समारोह में भाग लेने के बाद कार (HP10V-1538) में सवार होकर घर वापस आ रहे थे।

नादौन ब्यास पुल के निकट सड़क पर अचानक पशु आ जाने से वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके कारण कार सड़क किनारे एक पुली के साथ टकराकर पलट गई। उसे व कार सवार अन्य परिजनों को मामूली चोटें आई हैं। इसके उपरांत नादौन अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अमरनाथ ने बयान दिया है कि वे इस संबंध में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करवाना चाहता है।

वहीं थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि मामले के संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना ज्वालामुखी क्षेत्र में हुई है।

Filed Under: दुर्घटनाएं, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, सास व पत्नी पर लगे जहर देकर मारने के आरोप…

May 17, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 17 मई : बड़सर विधानसभा क्षेत्र की वणी पंचायत में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैली हुई है। हालांकि मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी व सास पर सुनियोजित ढंग से जहरीला पदार्थ देकर मारने के आरोप लगाए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अभिषेक (22) पुत्र पवन कुमार गांव तुखानी पंचायत वणी तहसील बड़सर का रहने बाला था। उसकी शादी 7 माह पहले ही हुई थी उसकी गर्भवती भी बताई जा रही है।

वहीं बड़सर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता पवन कुमार ने शिकायत दर्ज कारवाई है कि मेरी बहु मीनाक्षी व उसी माता सीमा देवी ने साजिश के तहत मेरे पुत्र अभिषेक को जहर दे दिया है, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। लेकिन इस बात की जांच अभी बाकी है कि मृतक ने खुद जहरीले पदार्थ का सेवन किया है या किसी और ने उसे जहरीला पदार्थ दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

वहीं परिवार व आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि अभिषेक और उसकी पत्नी इस वारदात से पहले अपने ही घर में किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान मीनाक्षी देवी ने अपने मायके वालों से मिलने की बात रखी। इसके बाद अभिषेक ने उसके मायके मे फोन कर मिलने के बारे में पूछा, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच क्या हुआ किसी को पता नहीं है।

कुछ समय बाद मीनाक्षी तैयार होकर अपने मायके जाने के लिए बाहर आई। उसी समय अभिषेक उल्टियां मारते हुए बाहर आया, लेकिन मीनाक्षी ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। घर से कुछ मीटर दूर उसको साथ ले जाने के लिए पहुंची अपनी मां के साथ वहां से चली गई। इसके बाद अभिषेक की तबीयत और ज्यादा बिगड गई, जिसके चलते परिवार व आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।  प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों व परिजनों ने आरोप लगाया है कि अभिषेक को उसकी पत्नी व सास ने किसी साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा है। हालांकि पुलिस विभाग ने इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की है कि मृतक ने खुद जहर खाया है या उसे किसी ने जहर दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है और मीनाक्षी व उसकी मां को भी ढूंढ रही है।

उधर स्थानीय प्रधान शैलजा बन्याल ने बताया कि अभिषेक व मीनाक्षी की शादी सात महीने पहले ही अंतरजातीय हुई थी। लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई मनमुटाव था, इस बात को लेकर पंचायत के समक्ष कोई शिकायत या जानकारी नहीं है। दोनों ही अपने वैवाहिक जीवन को अच्छे से बिता रहे थे। आखिर इस तरह की नौबत कैसे आई, इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। उन्होंने कहा, पति को बिगड़ी हालत में छोड़ कर जाने से कहीं न कहीं परिवार व लोगों के बीच शक पैदा होना स्वाभाविक ही है।

उधर, बड़सर के थाना प्रभारी मस्तराम का कहना है कि ग्राम पंचायत वणी के तुखानी गांव में एक व्यक्ति की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत जहरीले पदार्थ से हुई है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। 

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हिमाचल में चुनाव समय से पहले करवाने पर बोले CM, मुझे नहीं लगता ऐसी कोई वजह… 

May 16, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 16 मई : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यहां दिम्मी में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने आए थे। कंज्याण हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चल रही डॉक्टरों की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार के बजट में डाक्टरों के 500 नए पद भरने का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है इस भर्ती के बाद प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।

उधर, जब सीएम से पूछा गया कि क्या हिमाचल में विधानसभा चुनाव समय से पहले करवाए जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई वजह है। हिमाचल की जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया है और जब तक आचार संहिता लागू नहीं होती हम प्रदेश में विकास कार्य को गति देते रहेंगे। 

उधर, पुलिस भर्ती को लेकर सीएम ने कहा कि पुलिस गहनता से जांच कर रही हैं। एक-एक को नहीं छोड़ेगे, चाहे वह बिहार में हो, उत्तर प्रदेश में हो या पंजाब में जमीन के नीचे से खोदकरनिकला जाएगा। बता दे कि इस मामले में प्रदेश भर में लगभग 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।  

 प्रदेश में खालिस्तान के झंडे लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल भले ही जो मर्जी बयानबाजी करे, लेकिन सरकार ने अपना काम पूरी ईमानदारी व सतर्कता के साथ किया है। मामले में संलिप्त दो आरोपी हैं वे आज सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के झंडे लगाने की वारदातें अन्य राज्यों में भी हुई हैं, लेकिन हिमाचल सरकार ने सबसे पहले इस मामले में कार्रवाई की है।

Filed Under: मुख्य समाचार, राजनैतिक, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 188
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022