• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

नेशनल

कंगना ने स्मूदी की तस्वीर साझा की, हो गईं ट्रोल

March 4, 2021 by MBM News Network

मुंबई, 4 मार्च : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को एक बार फिर ट्रोल हो गईं। इस बार वजह बनी उनके द्वारा शेयर की गई गर्मी के लिए खासतौर पर बनाई गई स्मूदी की एक तस्वीर, जो उन्होंने ब्रेकफास्ट में ली थी। कंगना द्वारा शेयर की गई यह फोटो हूबहू एक मशहूर शेफ द्वारा शेयर की गई रेसिपी और फोटो जैसी ही है। कंगना ने स्मूदी की तस्वीर साझा की, हो गईं ट्रोल

ट्रोल होने के बाद कंगना ने ट्रोल्स को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने यह फोटो गुरुवार की सुबह अपनी वैनिटी वैन में क्लिक की थी। गुरुवार की सुबह कंगना ने स्मूदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “खुद के बनाए खाने से बेहतर कुछ नहीं है। ऑर्गेनिक शहद, ड्राइ फ्रूट्स और फ्रूट्स से गर्मी के लिए इस खास स्मूदी की मेरी यह अपनी रेसिपी है, जिसे आज मैं ब्रेकफास्ट में ले रही हूं।”

बस इस ट्वीट के आते ही उनके कमेंट सेक्शन में उन फोटों की झड़ी लग गई, जो हूबहू गूगल पर उपलब्ध थीं। कहा जा रहा है कि इस स्मूदी की फोटो और रेसिपी एक मशहूर शेफ पहले ही शेयर कर चुके हैं।

इन ट्रोल के जवाब में कंगना ने दावा किया, “हाहाहा..विश्वास नहीं कर पा रही कि कुछ लोग आज सुबह मेरे द्वारा वैनिटी वैन से शेयर की गई फोटो को अंतर्राष्ट्रीय शेफ की फोटो समझ रहे हैं। मुझे पता नहीं था कि मैं हर काम में इतनी अच्छी हूं।”

एक अलग ट्वीट में कंगना ने आगे लिखा, “कई इंफ्लूएंसर्स के अकाउंट्स से ऑटोमेटिकली मेरा मजाक उड़ाने के मीम्स पोस्ट होते हैं। इस मामले में भी गलत तरीके से एडिटिंग करके यह दावा किया जा रहा है कि मैंने कुकिंग को लेकर झूठ बोला है, ऊपरी तौर पर यह छोटी बात लग सकती है, लेकिन यह गहराई में जाकर किसी की विश्वसनीयता और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है।”

बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री ने एक कैफे और रेस्तरां खोलकर फूड एंड बेवरेज के क्षेत्र में एंट्री ली है।

–आईएएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: Bollywood News In Hindi

आंध्र प्रदेश में 3,000 किलो गांजा बरामद, कीमत 80 लाख

March 4, 2021 by MBM News Network

चोडावरम (आंध्र प्रदेश), 4 मार्च : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के चोडावरम में पुलिस ने 80 लाख रुपये से अधिक कीमत का 3,000 किलोग्राम गांजा बरामद कर जब्त किया। विशाखापत्तनम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बी कृष्णा राव ने आईएएनएस को बताया, “गांजा को विशाखापत्तनम जिले में एजेंसी क्षेत्र से मलकानगिरी और खोरापुट में लाया गया था।”आंध्र प्रदेश में 3,000 किलो गांजा बरामद, कीमत 80 लाख

बुधवार को एक ट्रक में प्रतिबंधित पदार्थ को शिफ्ट करने के दौरान कुरियर के रूप में काम करने वाले एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा, “वह महत्वपूर्ण व्यक्ति नहीं है, केवल एक कूरियर के रूप में काम करने वाला एक ड्राइवर है।”
पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी (आईपीएस) ने कहा कि वे इस अवैध नेटवर्क के सामने और पीछे के छोर को इस अवैध व्यापार में शामिल व्यक्तियों को पकड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं।
राव के अनुसार, पूरे एजेंसी क्षेत्र, ज्यादातर आदिवासियों द्वारा बसा हुआ है, यहां अवैध रूप से गांजे की खेती करते हैं।

Filed Under: क्राइम, नेशनल Tagged With: National News In Hindi

सोनू सूद ने लॉन्च किया ब्लड बैंक एप

March 4, 2021 by MBM News Network

मुंबई, 4 मार्च : अभिनेता सोनू सूद ‘सोनू फॉर यू’ नाम से एक ब्लड बैंक एप शुरू करने जा रहे हैं, जो कि संभवत: देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक होगा और वह एप के जरिए संचालित होगा। इस एप का मकसद रक्तदाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना है, जिन्हें खून की तत्काल जरूरत है। इस एप की मदद से जिसे खून की जरूरत है, वह तत्काल रक्तदाता खोज सकता है और उसे एक रिक्वेस्ट भेज सकता है। इसके बाद रक्तदाता अस्पताल जाकर रक्तदान कर सकता है। इस पहल के शुरू होने से पहले ही इसे देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक कहा जा रहा है। सोनू सूद ने लॉन्च किया ब्लड बैंक एप

सोनू सूद ने आईएएनएस को बताया, “सोनू फॉर यू एप लाने का विचार मेरा और मेरे दोस्त जॉनसन का है। दरअसल, लोगों को खून की जरूरत पड़ती है और उसे तुरंत पूरा करना होत है। इसे हम सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फिर हमें उसे लेकर रिस्पांस मिलता है। लिहाजा, हमने सोचा कि क्यों न हम ये काम एप के जरिए करें।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा किसी विशेष ब्लड ग्रुप के खून की खोज में ब्लड बैंक जाने और ब्लड प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है। दुर्लभ ब्लड ग्रुप के मामले में तो और ज्यादा समय लग सकता है। यही वजह है कि हर साल देश में 12 हजार मरीजों की मौत समय पर खून न मिल पाने के कारण हो जाती है। इस एप के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं।”

बता दें कि अभिनेता समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मदद करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, बल्कि वह अपने इन राहत कार्यो का दायरा भी बढ़ाते जा रहे हैं। वे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर जाने में मदद करके चर्चा में आए थे।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अनुराग कश्यप, तापसी, विकास बहल के ठिकानों पर आयकर के छापे 

March 3, 2021 by MBM News Network

मुंबई, 3 मार्च : बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता विकास बहल के 30 ठिकानों पर तलाशी ली है। ये तलाशियां मुंबई और पुणे के ठिकानों पर ली गई हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अनुराग कश्यप, तापसी, विकास बहल के ठिकानों पर आयकर के छापे 

    इस जांच से संबंधित आयकर विभाग के सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “पन्नू, कश्यप और बहल के मुंबई और कई अन्य जगहों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है।” हालांकि, सूत्र ने इस मामले को लेकर आगे की जानकारी साझा करने से मना कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि विभाग की कई टीमें फैंटम्स फिल्म्स समेत मुंबई और पुणे के 30 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। इसमें फैंटम फिल्म्स और इसकी पूर्व पार्टनर मधु मंटेना के परिसर भी शामिल हैं।

फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में निर्देशक अनुराग कश्यप, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता मधु मंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के पूर्व प्रमुख विकास बहल ने की थी। बाद में 2018 में इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी फैंटम फिल्म्स के परिसर में चल रही तलाशी को लेकर कुछ भी बोलने से साफ बच रहे हैं। विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया है कि यह तलाशियां कर चोरी के मामले से जुड़ी हुई हैं।

बता दें कि कश्यप, बहल और पन्नू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खासे मुखर रहे हैं और वे 3 कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी चिंता जता चुके हैं।

वहीं इन तलाशियों को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर ने कहा है, “क्यों (केंद्रीय वित्त मंत्री) निर्मला सीतारमण इतनी प्रिडिक्टबल हैं? आयकर विभाग के लिए यह दुखद है कि वह एकतरफा और राजनीतिक हो गया है?”

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: Bollywood News In Hindi

पेड़ के नीचे पढ़ने वाले हिमाचली ने कमाए 95,000 करोड़, भारत के 10 अमीरों में शामिल…  

March 3, 2021 by MBM News Network

ऊना, 3 मार्च : मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है, ऊना के छोटे से गांव से निकल अमेरिका में  “Zscaler” नाम से बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले “जय चौधरी” ने।

पेड़ के नीचे पढ़ने वाले हिमाचली ने कमाए 95,000 करोड़, भारत के 10 अमीरों में शामिल...  
पत्नी, माता-पिता, दादी व भतीजी के साथ जय चौधरी

         दरअसल जय चौधरी का असली नाम “जगतार सिंह चौधरी” है। हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट (Hurun Global Rich List) 2021 में जय चौधरी ने दुनिया के टॉप अरबपतियों में स्थान पाया हैं। भारत के टॉप-10 अमीरों की फ़ेहरिस्त में शामिल हो गए है। जय चौधरी ने 2007 में जेड स्कलेर (Zscaler) ने नाम से साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) कंपनी शुरू की थी, जिसके बाद 2018 में कंपनी का आईपीओ लांच किया था।

       हालांकि साफ़ तौर पर नहीं माना जा सकता, लेकिन तर्क दिया जा रहा है कि भारत के सबसे 10 अमीरों की सूची में शायद पहली बार किसी हिमाचली ने जगह बनाई होगी। 2020 -21 में जय चौधरी की दौलत में 275% की वृद्धि हुई इसी कारण टॉप 10 अमीर भारतीयों की सूची में 577 पायदान चढ़ने के बाद शामिल हुए है।

         बता दे कि जय चौधरी को अमेरिका में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में टाइकून (Tycoon of Cyber Security) भी कहा जाता है। दुनिया के अमीरों की सूची में जय चौधरी का 185वा स्थान है।

        62 साल के जय चौधरी का जन्म ऊना के पनोह गांव में भगत सिंह और सुरजीत कौर के घर में हुआ था। तीन भाइयों में सबसे छोटे जय चौधरी की तीन बहने भी है। जय चौधरी का बचपन से ही पढ़ाई से बहुत लगाव था, पैतृक गांव पनोह के ही प्राइमरी स्कूल में प्राथमिक शिक्षा (Primary Education) हासिल करने के बाद जय चौधरी ने सरकारी स्कूल धुसाड़ा में मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। जय चौधरी दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए चार किलोमीटर पैदल जाते थे।

       गांव में ही बट्ट वृक्ष (Banyan Tree) के नीचे बैठकर पढ़ा करते थे। मिडल और हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान जय चौधरी ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board of School Education) की मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। ऊना में कॉलेज (Pre University) में पढ़ाई दौरान भी यूनिवर्सिटी में टॉप (University Topper) किया। उसके बाद बीएचयू (BHU) बनारस में आईआईटी (IIT) से बीटेक करने के बाद अमेरिका में एमटैक की पढ़ाई करने चले गए। स्कॉलरशिप (Scholarship) की वजह से जय चौधरी को अमेरिका में पढ़ाई का मौका मिला था। 

        किसान (Farmer) पिता के घर जन्मे जय चौधरी को इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, मगर जय चौधरी ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और अपना मुकाम हासिल कर लिया।

पेड़ के नीचे पढ़ने वाले हिमाचली ने कमाए 95,000 करोड़, भारत के 10 अमीरों में शामिल...  
जय चौधरी का पुश्तैनी मकान

       जय चौधरी की इस सफलता से उनके सबसे बड़े भाई दलजीत सिंह भी खासे उत्साहित है। प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत हुए जय चौधरी के भाई दलजीत ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में कहा कि कि जगतार शुरू से ही पढ़ने में बहुत होशियार थे और जब जय छठी में थे तो वो उनके बीए के निबंध (Essay) तक लिख लेते थे।

      उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय जय चौधरी को ही दिया। उन्होंने बताया कि जय चौधरी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है और इस मुकाम पर पहुंचने के बाबजूद भी उनमें कोई बदलाव नही आया है। उन्होंने बताया कि जय की पत्नी भी बहुत नेक दिल इंसान हैं। माता-पिता भी अमेरिका (United States of America) में ही उनके  साथ ही रहते हैं।

      दुनिया के दौलतमंदों (Richest People) की सूची में शामिल जय चौधरी के भाई ने ये भी बताया कि वो अपनी जन्मभूमि (Birth Place) से गहरा लगाव रखते है। करीब चार साल पहले घर आये थे। दो साल पहले वो उनकी बेटी की शादी में शरीक होने वो अमेरिका गए थे।

Filed Under: ऊना, नेशनल, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Una News in Hindi, Zscaler Jaichudhry

62 वर्षीय भाजपा विधायक कर रहे ग्रेजुएशन, बेटियां ऐसे बनी प्रेरणा 

March 3, 2021 by MBM News Network

जयपुर, 3 मार्च : आगे पढ़ाई करने के लिए बेटियों की मां और जोर देने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक फूल सिंह मीणा (62) आखिरकार बीए पास विधायक बनने के अपने सपने को पूरा करेंगे।

प्रारंभ में, पिता के निधन के बाद बीच में स्कूली पढ़ाई छोड़ देने वाले मीणा को गुजर-बसर के लिए खेती का काम करना पड़ा था। आधिकारिक तौर पर, वह सातवीं पास थे, लेकिन उन्होंने किसी तरह से व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के अपने कामों को पूरा किया।62 वर्षीय भाजपा विधायक कर रहे ग्रेजुएशन, बेटियां ऐसे बनी प्रेरणा 

हालांकि, उनका जीवन तब बदल गया जब उनकी पांचों बेटियों ने उन्हें शिक्षा के महत्व का अहसास कराया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, इस तथ्य को समझाते हुए कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई आयु सीमा नहीं है। उनके जोर देने पर, मीणा ने मंगलवार को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से उदयपुर में राजनीति विज्ञान में बीए फाइनल की अपनी पहली परीक्षा दी।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे कक्षा 7 के बाद स्कूली पढ़ाई छोड़नी पड़ी, क्योंकि मेरे पिता का निधन हो गया था और परिवार के सामने कई परेशानियां, चुनौतियां थीं। मैं अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने के लिए खेती के काम में जुट गया।”

उन्होंने कहा, “जब मैंने देखा, इससे मुझे खास कमाई नहीं हो पा रही थी तो मैं उदयपुर गया और निजी कारखानों को लेबर सप्लाई करने का काम करना शुरू कर दिया। फिर मैंने राजनीति में प्रवेश किया और पीछे मुड़कर नहीं देखा।”

विधायक ने कहा, “एक दिन मेरी पांचों बेटियों ने मुझे घेरकर मुझसे मेरा क्वालिफिकेशन पूछा।” उन्होंने कहा, “मैंने उनसे पूछा कि इस प्रश्न का कारण क्या है और उन्होंने कहा कि वे मेरे मुंह से सही उत्तर सुनना चाहती हैं। जैसा कि मैंने कहा कि मैं सातवीं कक्षा पास हूं, उन्होंने कहा, ‘क्या आपको इससे कोई शर्म नहीं है? आप लोगों, छात्रों और वरिष्ठ नेताओं के बीच कैसे चले जाते हैं?”

विधायक ने कहा, “उनके शब्द मेरे लिए एक वास्तविक प्रेरणा थे। जल्द ही उन्होंने मुझे एक आवेदन पत्र लाकर दिया और कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के लिए मुझे इसे भरने के लिए प्रेरित किया। फॉर्म जमा हो गया और मैंने 2013 में परीक्षा दिया। यह चुनाव का समय था और मुझे टिकट मिल गया। इसलिए मैं दो बार परीक्षाओं को पास नहीं कर पाया और फिर 2015 में फिर परीक्षा दिया और पास कर लिया। उन्होंने मुझे पॉइंट दिए, ताकि मैं अपने चैप्टर्स से अच्छी तरह से सीख सकूं।”

भाजपा विधायक ने कहा, “फिर मैंने 2016-17 में अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। आखिरकार, मुझमें आत्मविश्वास आ गया और मैंने बीए प्रथम वर्ष, 2019-19 में द्वितीय वर्ष के लिए 2019-20 और तीसरे साल 2020-2021 के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखी।”

उन्होंने कहा, “राजनीति के साथ-साथ शिक्षा महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने 40 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की। बीए के बाद, पीएचडी करने का भी मेरा लक्ष्य है।” मीणा भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर के गोदावली गांव से दूसरी बार विधायक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों ने उन्हें जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और इसलिए वह चाहते हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र की सभी लड़कियां पंख फैलाएं, तरक्की करें।

2015 में, विधायक बनने के तुरंत बाद, उन्होंने एक घोषणा की थी कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने पर हवाई यात्रा का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीति 2016 में लागू की गई थी और हमारे निर्वाचन क्षेत्र की कई लड़कियों ने हवाई यात्रा की है और लगभग 35 लड़कियां कोविड की वजह से अपनी बारी आने के इंतजार में हैं।

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल Tagged With: National News In Hindi

भारत ने UNHRC में कहा, घोषित आतंकियों को पेंशन दे रहा पाकिस्तान

March 3, 2021 by MBM News Network

नई दिल्ली, 3 मार्च : भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के खतरनाक मंसूबों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पेंशन प्रदान करता है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे ज्यादा संख्या भी इसी देश में है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के सत्र में भारत के हाथों एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन)में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने पाकिस्तान में आंतकवाद को पनाह देने और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का आरोप लगाया है। भारत ने UNHRC में कहा, घोषित आतंकियों को पेंशन दे रहा पाकिस्तान

पवन कुमार बाधे ने कहा कि यह भारत का अधिकार है कि वह मानवाधिकारों के उच्चायुक्त द्वारा यूएनएचआरसी में मौखिक अपडेट के तहत पाकिस्तान और ओआईसी द्वारा दिए गए बयानों का जवाब दे।

बाधे ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस महत्वपूर्ण मंच का जानबूझकर दुरुपयोग किया है, जिसका उद्देश्य मानव अधिकारों के अपने गंभीर उल्लंघन से परिषद का ध्यान हटाना है पाकिस्तान की ओर से यही काम लगातार किया जा रहा है।

भारत ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी और कहा कि इस्लामाबाद ने खूंखार और सूचीबद्ध आतंकवादियों को राज्य कोष से बाहर पेंशन प्रदान की है। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी सबसे बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

पवन कुमार बाधे ने आगे कहा, “पाकिस्तानी नेताओं ने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि यह आतंकवादियों के उत्पादन का कारखाना बन गया है। पाकिस्तान ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया है कि आतंकवाद मानवाधिकारों के हनन का सबसे खराब रूप है और आतंकवाद के समर्थक मानव अधिकारों का सबसे बुरा हनन करते हैं।”
बाधे ने यह भी सुझाव दिया कि परिषद को पाकिस्तान से यह पूछना चाहिए कि उनके वहां ईसाई, हिंदू और सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या आजादी के बाद से क्यों कम हो गई है और वे क्यों और अन्य समुदाय जैसे अहमदिया, शिया, पश्तून, सिंधी और बलूच के अधीन हैं। ब्रैकनियन ईशनिंदा कानून, प्रणालीगत उत्पीड़न और जबरन धर्मातरण हो रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के पवित्र और प्राचीन स्थलों पर हमला किया जा रहा है।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों की पाकिस्तान में असाधारण हत्या कर दी जाती है। निंदा कानून लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। पाकिस्तान में हिंदू, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया जा रहा है। इन सब मामलों में राज्य की सुरक्षा एजेंसियां भी इन सब मामलों में शामिल होती हैं।

यूएनएचआरसी के सम्मेलन में पाकिस्तान व इस्लामिक देशों के संगठनों के बयानों को भी पवन कुमार बाधे ने सिरे से खारिज कर दिया।
भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के संदर्भ ओआईसी के बयान को खारिज करता है और जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों पर टिप्पणी करने का उसका कोई अधिकार नहीं है, जो भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है।

Filed Under: दिल्ली, नेशनल Tagged With: National News In Hindi

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों को निशुल्क मिलेगी डिग्री की हार्ड कॉपी

March 2, 2021 by MBM News Network

नई दिल्ली, 2 मार्च : दिल्ली विश्वविद्यालय ने डिजिटल डिग्री जारी करने के लिए 750 रुपये शुल्क लेने का फैसला किया है। छात्रों द्वारा इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। छात्र चाहते हैं कि डिग्री के बदले उनसे कोई शुल्क न वसूला जाए। दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि वह डिग्री की हार्ड कॉपी निशुल्क प्रदान करेगा। हालांकि डिजिटल डिग्री के लिए छात्रों को तय राशि का भुगतान करना होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके जिन छात्रों को अभी डिग्री नहीं मिली, उनके लिए विश्वविद्यालय ने एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। इसके जरिए छात्रों को डिजिटल डिग्री, सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय ने डिग्रियों की प्रिंटिंग का काम भी शुरू कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों को निशुल्क मिलेगी डिग्री की हार्ड कॉपी

छात्रों के मन में यह दुविधा भी है कि यदि डिजिटल डिग्री मिल गई तो प्रिंटेड डिग्री की डिग्री प्रति जो पूर्व में मिलती थी वह नहीं मिलेगी।
इस बाबत डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने कहा कि डिजिटल डिग्री जारी करना एक बड़ा प्रयास था। यह पूरी तरह से टीम वर्क था। इसे दीक्षांत समारोह के दिन छात्रों को दिया गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक कई बार प्रिंटेड डिग्री जारी करने में समय लग जाता है, इसलिए डीयू ने डिजिटल डिग्री जारी की है। यदि छात्र चाहें तो वह भुगतान करके डिग्री डाउनलोड कर सकते हैं। सभी छात्रों को डिग्री की हार्ड कॉपी भी दी जाएगी। उसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है। जिनको डिजिटल डिग्री मिल चुकी है उनको भी प्रिंटेड डिग्री मिलेगी।

नेशनल स्टूडेंट युनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा डिजिटल डिग्री के लिए 750 रुपये शुल्क लेने का विरोध कर रहा है। एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन से तुरंत इस शुल्क को वापस लेने का अनुरोध किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष से छात्रों को डिजिटल डिग्री जारी कर रहा है। इसके तहत कोई भी छात्र अपनी डिग्री ऑनलाइन लिंक के जरिए प्राप्त कर सकता है। 2020-21 में ग्रेजुएट हुए छात्रों को डिजिटल डिग्री डाउनलोड करने के लिए 750 रुपये का शुल्क देना होगा।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी मौहम्मद अली का कहना है कि इसके अलावा दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के छात्रों की डिग्री में बहुत बड़ी गलती सामने आयी है। छात्रों को तीन साल बाद ग्रेजुएट की डिग्री देने की जगह प्रशासन द्वारा 5 ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की डिग्री दी गई है, जो 5 साल बाद मिलनी चाहिए थी।

Filed Under: दिल्ली, नेशनल Tagged With: National News In Hindi, New Delhi News

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ CBSE बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल आरंभ, पढ़िए डेटशीट 

March 2, 2021 by MBM News Network

नई दिल्ली, 2 मार्च : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के प्रैक्टिकल सोमवार 1 मार्च से शुरू हो चुके हैं। सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों को प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, असाइनमेंट और इंटर्नल असेसमेंट 11 जून तक कराने के निर्देश दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड के दिशा निर्देश मुताबिक यह प्रैक्टिकल कोरोना सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए कराए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक यदि प्रैक्टिकल परीक्षा सीबीएसई द्वारा नियुक्त शिक्षक के अलावा किसी अन्य शिक्षक द्वारा ली गई तो प्रैक्टिकल रद्द कर दिया जाएगा। ऐसा होने आ छात्रों को थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रैक्टिकल के अंक दिए जाएंगे।कोरोना प्रोटोकॉल के साथ CBSE बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल आरंभ, पढ़िए डेटशीट 

सीबीएसई ने अपने दिशा निर्देश में कहा कि प्रैक्टिकल से पहले और प्रैक्टिकल के बाद लैब को सैनेटाइज किया जाएगा। प्रत्येक प्रैक्टिकल के उपरांत ऐसा करना अनिवार्य है। प्रैक्टिकल के दौरान प्रयोगशाला में छात्रों को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र बिना मास्क के प्रयोगशाला में प्रवेश नहीं कर सकते।

सीबीएसई ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 25-25 छात्रों के बैच बनाए जाएंगे। इन बैच को भी दो सब-ग्रुप्स में बांटा जाए। ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए किया जा रहा है।
बोर्ड कक्षाओं के प्रैक्टिकल में कोविड-सेफ्टी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर किए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को पत्र भी लिखा है।

दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है। सीबीएसई इन बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत 4 मई से होनी है। सीबीएसई द्वारा जारी की गई डेटशीट के मुताबिक 6 मई को दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 10 मई को हिंदी ,11 मई को उर्दू, 15 को विज्ञान, 20 को होम साइंस, 21 मई को गणित और 27 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। वही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा।

Filed Under: दिल्ली, नेशनल Tagged With: National News In Hindi, New Delhi News

महाबली खली से मिले अखिलेश यादव…

March 2, 2021 by MBM News Network

लखनऊ, 2  मार्च : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को द ग्रेट खली नाम से मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान दिलीप सिंह राणा से मिले। खली और अखिलेश की मुलाकात पार्टी के दफ्तर में हुई।महाबली खली से मिले अखिलेश यादव...

खली ने कहा कि अखिलेश का व्यक्तित्व शानदार है और उनकी ऊर्जा को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश ने राज्य में खेलों के विकास के लिए काफी काम किया और वह हमेशा से इसके पक्षधर रहे हैं। यादव का मानना है कि युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में आना चाहिए।

खली व्यक्तिगत दौरे पर लखनऊ में हैं। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा खिलाड़ियों का मान और सम्मान किया है और उन्हें यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Filed Under: नेशनल Tagged With: National News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 121
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

Recent Posts

  • चौपाल : युवती को शादी के लिए किया प्रपोज, इंकार पर चाकू से हमले के बाद खुद किया सुसाइड
  • हिमाचल : फर्जी दस्तावेजों से लिया 95.61 लाख रुपए का लोन, चार लोगों पर F.I.R
  • #Himachal_High_Court : सरोगेसी से मां बनने वाली महिला कर्मी भी मातृत्व अवकाश की हकदार  
  • संगड़ाह : 19 साल लापता युवक का शव जंगल से बरामद, 48 घंटे में आत्महत्या का दूसरा मामला 
  • Ease of Living Index सर्वे में शिमला शहर देशभर में श्रेष्ठ

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021