मंडी, 22 अगस्त : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तुंगल घाटी के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रोकड़ावाली माता मंदिर में भगवती दुर्गे की वार्षिक जाग का आयोजन आगामी शुक्रवार 26 अगस्त को किया जाएगा।

मंदिर पुजारी लाभ सिंह धरवाल ने बताया कि 26 अगस्त को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर में सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि त्रोकड़ावाली माता के प्रति लोगों की अटूट आस्था है, और लोग यहां माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में हर साल आते हैं।
मंदिर विभिन्न प्रकार के देव स्थानों से घीरा हुआ है। यह मंदिर पूरी तरह से वैष्णव मंदिर है। यहां वैष्णव पद्दति के अनुसार ही सभी प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से माता की वार्षिक जाग में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया है।