हमीरपुर, 22 अगस्त : जिला पंचायत के भगेटू गांव में भारी बारिश होने की वजह से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस भारी बारिश में मकान मालिक मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार जो कि विधवा है। दूसरे मालिक विधि चंद सुपुत्र स्वर्गीय कृपुरम के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

गनीमत यह रही की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ, जिसके कारण इन गरीब परिवारों को बाहर रहना पड़ रहा है और खाना भी बाहर ही बनाना पड़ रहा हैं।
घटना का जायजा हल्का पटवारी प्रदीप कुमार, और ग्राम पंचायत भगेटू के उपप्रधान तथा हमीरपुर के एक्स सर्विसमैन, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष रंजीत सिंह व गांव के कृष्णा युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां दोनों परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इन गरीब परिवारों को जल्द से जल्द प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी जाए।