भाजपा के कारण बेरोजगारी में शीर्ष 6 पर पहुंचा हिमाचल, रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा
मंडी, 28 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में एक तरफ बेरोजगारी से युवा त्रस्त है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों ने जनता का जीना भी अब दुशवार कर दिया है। आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और हिमाचल प्रदेश पूरे देश भर में एक छोटा सा राज्य होने के बावजूद भी 3 स्थान पर आ गया है।

यह आंकड़ा मंडी लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह बत्रा ने पेश किया है। वीरवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर मोनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने हाल ही में एक आकड़ा पेश करते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी में शीर्ष 6 राज्य में आ चुका है। अमनदीप ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर देश के लाखों करोड़ों युवाओं से रोजगार के नाम पर धोखा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी, महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन भाजपा नेता इसे कांग्रेस की देन बता रहे हैं। उन्होंने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के बयान की भी कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
अमनदीप ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस घर-घर जाकर जागरूकता अभियान छेड़ेगी और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता राजेन्द्र कुमार और जिला युवा कांग्रेस प्रवक्ता डिंपल शर्मा भी मौजूद रहे।

शिमला : होटल से उड़ाई दो लाख की नकदी और ज्वेलरी…एक कर्मचारी गायब
शिमला : तीन साल बाद सोलन से दबोचा उद्घोषित अपराधी
#HP : बाइक के आगे कुत्ता आने से बिगड़ा संतुलन, ट्रक से टकराने पर जख्मी हुआ युवक
आर्मी ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
