• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / मुख्य समाचार / विश्व के सबसे ऊंचे गांव हिक्किम में देश का पहला “पत्र पेटी” स्वरूप पोस्ट ऑफिस

विश्व के सबसे ऊंचे गांव हिक्किम में देश का पहला “पत्र पेटी” स्वरूप पोस्ट ऑफिस

June 14, 2022 by MBM News Network

केलांग, 14 जून : स्पीति घाटी के नाम के साथ एक ओर नया इतिहास जुड़ गया है। विश्व के सबसे ऊंचे वाहन योग्य गांव हिक्किम (Hikkim Village) में देश का पहला पत्र पेटी स्वरूप पोस्ट आफिस (letter box Shaped post office) विधिवत रूप से शुरू हो गया है। भारतीय डाक विभाग हिमाचल परिमंडल (Indian Postal Department Himachal Circle) की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (Chief Post Master General) वंदिता कौल ने इसका शुभारंभ किया।

  मंगलवार को डाक विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन हिक्किम गांव में किया गया। इस बतौर मुख्यातिथि चीफ पोस्ट मास्टर जनरल वंदिता कौल रही। बल्कि साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीसी अभिषेक वर्मा रहे। रामपुर डाक मंडल के तहत देश का पहला पत्र पेटी स्वरूप का पोस्ट ऑफिस आता है। वर्ष 1983 से हिक्किम गांव में विश्व का सबसे ऊंचा पोस्ट आफिस (world’s highest post office) चल रहा था। लेकिन अब इसे नई लुक में तैयार करके शुरू किया गया है। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को शाॅल व टाॅपी पहनाकर  सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि वंदिता कौल ने कहा कि देश भर में इस तरह का पोस्ट आफिस नहीं है। ये अपने आप में आकर्षण का केंद्र है। हिक्किम पोस्ट आफिस से पर्यटक देश दुनिया में अपने करीबियों को पत्र भेजते हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। डाक विभाग अब डिजिटल बन चुका है। हर घर तक डाक विभाग अपनी सेवाएं पहुंचा रहा है। कोविड काल में लोगों के घरों तक पेंशन का लाभ पहुंचाया है। आज आनलाईन शाॅपिग का सामान भी लोगों के घरों तक डाक विभाग पहुंचा रहा है। उन्होंने बेहतर कार्य के लिए डाक विभाग के रामपुर परिमंडल के स्टाफ की तारीफ भी की। 

  वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि  स्पीति में पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से हिक्किम का पोस्ट ऑफिस भी है। लेकिन अब पर्यटकों को ये लेटर बॉक्स की आकृति में चलने वाला पोस्ट ऑफिस भी पसंद आएगा। लांगचा पंचायत में यह नया कीर्तिमान स्थापित हो गया है।

इस मौके पर रामपुर डाक कार्यालय के अधीक्षक सुधीर चंद ने स्वागत भाषण दिया, जबकि दिनेश प्रकाश निरीक्षक रामपुर डाक विभाग ने धन्यवाद भाषण दिया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, लांगचा पंचायत प्रधान सहित स्थानीय लोग और पर्यटक मौजूद रहे। 

Filed Under: मुख्य समाचार, लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Lahaul Spiti News



Copyright © 2022