मंडी, 7 जून : जनपद के बल्ह थाना क्षेत्र में एक कंस मामा द्वारा अपनी नाबालिग भांजी को हवस का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब चाईल्ड लाईन की तरफ से बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक स्कूल में अवेयरनेस कैंप लगाया गया था।

यहां चाईल्ड लाईन वाले बच्चों को सजग और सतर्क रहने के बारे में बता रहे थे। इस दौरान चौथी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम को महसूस हुआ कि जो बातें बताई जा रही हैं, वैसा उसके साथ घटित हो चुका है। मासूम बच्ची ने चाईल्ड लाईन वालों को आपबीती बताई। इसके बाद चाईल्ड लाईन वाले बच्ची को बल्ह थाना ले गए और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अदालत ने भी आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और नाबालिग का मेडिकल करवाया जा रहा है।