• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

नेशनल

रेंज रोवर में सवार रईसजादियों ने छीना पिता का साया, नशे में कुचली हिमाचली परिवार की कार

May 23, 2022 by MBM News Network

चंडीगढ, 23 मई : हाईवे किनारे खाने या फिर पीने के लिए अपनी कार को ब्रेक लगाना काफी महंगा साबित हो सकता है। जान तक गंवानी पड़ सकती है, क्योंकि बिगडैल युवक-युवतियां आपकी कार को रौंद सकते हैं।

ये सबक, समूचे उत्तर भारत (North India) में चर्चित मामले से सामने आया है। अंबाला (Ambala)के सैन्य क्षेत्र में हरियाणा (Haryana) के पानीपत से ताल्लुक रखने वाली युवतियों ने कीमती कार रेंज रोवर से हिमाचल की एक कार को रौंद डाला।

हिमाचल (Himachal) के पालमपुर के रहने वाले शख्स की मौके पर मौत हो गई। पत्नी व 8 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से जख्मी है। 9 माह का बच्चा बाल-बाल बच गया। शनिवार शाम की इस घटना की चर्चा दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है।

 गुरुग्राम नंबर की रेंज रोवर (Range Rover) (HR26AA-0001) से कार को टक्कर मारने के बाद युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा भी सामने आया था। आरोप के मुताबिक युवतियों ने शराब का भी सेवन किया हुआ था। हाई वोल्टेज ड्रामे में युवतियों ने एक महिला पुलिस कर्मी से हाथापाई भी की। साथ ही नेम प्लेट को भी तोड़ दिया।

बता दें कि मृतक की पहचान पालमपुर के रहने वाले 39 वर्षीय मोहित शर्मा के तौर पर की गई है। बेटी आरोही जख्मी हुई है, 9 महीने का बेटा आश्वी बाल-बाल बचा।

ऐसा भी बताया जा रहा है कि पानीपत की रहने वाली ये युवतियां शराब के नशे में ही अंबाला तक पहुंच गई थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये युवतियां घर में झूठ बोलकर अंबाला पहुंच गई थी। इनकी पहचान वरीयता जागलान व श्रेया के तौर पर हुई है।

कुल मिलाकर इस घटना ने ये बड़ा सबक दिया है कि हाईवे पर अमीर शहजादियां भी आपको कीड़े-मकौड़े की तरह कुचल सकती है, लिहाजा आपको ही अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।

Filed Under: कांगड़ा, दुर्घटनाएं, नेशनल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi

ब्रेकिंग : देश में 9.5 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल, डीज़ल में 7 रूपये की कटौती

May 21, 2022 by MBM News Network

 नई दिल्ली,21 मई : देश में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों को कम करने के मकसद से केंद्र ने शनिवार को पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की है।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि  “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। 

We are reducing the Central excise duty on Petrol by Rs 8 per litre and on Diesel by Rs 6 per litre. This will reduce the price of petrol by Rs 9.5 per litre and of Diesel by Rs 7 per litre: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

(File Pic) pic.twitter.com/13YJTpDGIf

— ANI (@ANI) May 21, 2022

उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी भी देगी। सरकार के इस कदम के बाद देश में महंगाई पर भी नियंत्रण होने की उम्मीद है।  

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा कि प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।

सीमेंट की उपलब्धता में सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स के माध्यम से उपाय किए जा रहे हैं

Filed Under: नेशनल, मुख्य समाचार Tagged With: National News In Hindi

नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, 34 साल पुराने रोडरेज केस में SC का फैसला 

May 19, 2022 by MBM News Network

नई दिल्ली, 19 मई : पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई हैं। सजा काटने के लिए सिद्धू को हिरासत में लिया जाएगा। कोर्ट ने अपने 15 मई, 2018 के एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा को बदल दिया है। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने ये फैसला सुनाया है। 

ये है मामला 

27 दिसम्बर 1988 को सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह संधू की पटियाला में कार पार्किंग को लेकर गुरनाम सिंह नाम के बुजुर्ग के साथ कहासुनी हो गई थी झगड़े में गुरनाम की मौत हो गई।  सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह संधू पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया।

पंजाब सरकार और पीड़ित परिवार की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। साल 1999 में सेशन कोर्ट से सिद्धू को राहत मिली और केस को खारिज कर दिया गया। कोर्ट का कहना था कि आरोपी के खिलाफ पक्के सबूत नहीं हैं और ऐसे में सिर्फ शक के आधार पर केस नहीं चलाया जा सकता, लेकिन साल 2002 में राज्य सरकार ने सिद्धू के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की। 1 दिसम्बर 2006 को हाईकोर्ट बेंच ने सिद्धू और उनके दोस्त को दोषी माना। 

6 दिसम्बर को सुनाए गए फैसले में सिद्धू और संधू को 3-3 साल की सजा सुनाई गई और एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगा। सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए 10 जनवरी 2007 तक का समय दिया गया। दोनों आरोपियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई और 11 जनवरी को चंडीगढ़ की कोर्ट में सरेंडर किया गया। 12 जनवरी को सिद्धू और उनके दोस्त को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।  सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद शिकायतकर्ता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और सिद्धू को हत्या का दोषी करार देने की मांग की। 

अब अंतिम जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि साल 2022 क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कुछ खास नहीं रहा। पहले उनके नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा, इसके बाद उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया अब सिद्धू को जेल होना भी इसमें जुड़ गया है। 

Filed Under: दिल्ली, नेशनल

यमुनानगर में सरेआम ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, 50 लाख की लूट  

May 17, 2022 by MBM News Network

यमुनानगर,17 मई : हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) में बदमाशों ने सरेआम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों (gangsters) ने बीच सड़क पर ही वारदात को अंजाम दिया। 50 लाख रूपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। मृतक की पहचान श्रवण कुमार (45) के रूप हुई है।

Demo Pic

शुरुआती जांच के मुताबिक एक बदमाश ने व्यापारी के ड्राइवर (Driver) पर दो फायर किए। एक गोली सिर पर और दूसरी पेट में लगी। इसके बाद बदमाश नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार व्यापारी अजय बंसल के पास ड्राइवर का काम करता था। व्यापारी अजय बंसल ने श्रवण कुमार को 50 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने को कहा था। इसी दौरान जब श्रवण कुमार पैसों से भरा बैग लेकर कमानी चौक के नजदीक गाड़ी से उतरा तभी बदमाशों ने उसके सिर पर गोली दाग दी। इस कारण वह लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। ड्राइवर को बेसुध देख शातिर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पुलिस जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। इसके बाद जख्मी ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी कमलदीप गोयल भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Filed Under: क्राइम, नेशनल Tagged With: Crime National News, National News In Hindi

73 सालो का इंतजार खत्म,14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारत ने जीता थॉमस कप

May 15, 2022 by MBM News Network

 नई दिल्ली, 15 मई :  भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारत ने थॉमस कप पपर अपना कब्ज़ा जमाया हैं।  73 साल में पहली बार भारत ने थॉमस कप जीता हैं। भारत ने इंडोनेशियाई दल को 3-0 से मात दी। भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। 5 मैचों की इस जंग में भारत ने 2 सिंगल्स और एक डबल्स मैच जीता। 

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम इंडिया को बधाई दी। थॉमस कप में फाइनल तक सफर भारत का शानदार रहा। भारतीय टीम को फाइनल तक के सफर में ग्रुप स्टेज मैच में एकमात्र शिकस्त चीनी ताइपे के खिलाफ मिली थी।

भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी को 5-0 से, कनाडा को 5-0 से हराया। वहीं चीनी ताइपे से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में 5 बार की विजेता मलेशिया को हराया, तो सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 32 बार फाइनल स्टेज खेलने वाली डेनमार्क जैसी टीम को हराया। डेनमार्क 2016 की विजेता टीम है

Filed Under: खेलकूद, नेशनल Tagged With: National News In Hindi

श्री माता वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में भड़की आग, दो की मौत

May 13, 2022 by MBM News Network

   जम्मू,13 मई : J&K के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को यात्री बस में भीषण आग लगने से   2 श्रदालुओ की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 22 यात्री झुलस गए। ये बस कटरा से जम्मू जा रही थी,बस( J&K 14-1831) में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के नजदीक आग लग गई।

 बस के इंजन से लगी इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। आग ने पलक झपकते ही पूरी बस को चपेट में ले लिया। हादसे में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। 22 घायलों को इलाज के लिए कटरा भेजा गया,इनमे से 3 की हालत गंभीर हैं, उन्हें विशेष उपचार के लिए  हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

उधर, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘कटरा में बस दुर्घटना की खबर मिलते ही डिप्टी कमिश्नर बबीला रखवाला से बात की, घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। हादसे में घायलों को आर्थिक मदद सहित हर संभव सहायता प्रदान की गई है।  

Filed Under: जम्मू कश्मीर, नेशनल Tagged With: jammu and kashmir News, National News In Hindi

सिरमौर की नातिन का “ताजमहल” के मालिकाना हक़ का दावा, बेटे लक्ष्यराज को मिली है गद्दी 

May 12, 2022 by MBM News Network

जयपुर/नाहन, 12 मई : देश में ताजमहल को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। दरअसल, हिमाचल में सिरमौर रियासत (Princely state Sirmour) के अंतिम शासक (Last Ruler) महाराज राजेंद्र प्रकाश की नातिन सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) ने ताजमहल (Tajmahal) की जमीन को जयपुर राजघराने की संपत्ति बताया है।

खास बात ये है कि भाजपा सांसद दीया कुमारी के छोटे बेटे लक्ष्यराज प्रकाश (Lakshyaraj Prakash) का मंगल तिलक (Mangal Tilak) मई 2013 में सिरमौर रियासत के शाही महल में हुआ था। रिश्ते में दीया कुमारी, सिरमौर के अंतिम शासक की नातिन (Granddaughter) है।   

 बेशक ही राजशाही का युग समाप्त हुए दशकों बीत चुके हैं, लेकिन राजघरानों में चल रही रीत ( traditions) के मुताबिक अब सिरमौर रियासत के शासक लक्ष्यराज प्रकाश हैं। गौरतलब है कि मंगल तिलक (Mangal Tilak) से पहले लक्ष्यराज प्रकाश का गोत्र (Clan) भी बदला गया था। राज्याभिषेक (coronation) के शब्द को बदलकर मंगल तिलक (Mangal Tilak) किया गया था।   

            सिरमौर के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश (Ruler Rajinder Prakash) की जयपुर के महाराजा मानसिंह द्वितीय से गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ पोलो खेला करते थे। शासक राजेंद्र प्रकाश व इन्दिरा देवी के घर जन्मी पद्मिनी देवी को इस समय जयपुर के राजघराने (Royal family) में राजमाता का दर्जा हासिल है।

सांसद दीया कुमारी राजमाता पद्मिनी देवी व भवानी सिंह की इकलौती संतान (Only Child) है। चंद सप्ताह पहले ही सांसद का छोटा बेटा लक्ष्यराज दो रोज के लिए नाहन आया था। रियासत का ध्वज (Flag of Princely State) भी मुख्य गेट पर लहराया गया था। इस दौरान लक्ष्यराज के पिता नरेंद्र सिंह भी साथ आये थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में दीया कुमारी शिमला संसदीय क्षेत्र में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए भी नाहन आई थी।

       समूचे देश में सांसद दीया कुमारी इस समय इस कारण चर्चा में है, क्योंकि दीया कुमारी ने दावा किया है कि ताजमहल की मौजूदा जमीन पर जयपुर के पुराने राजपरिवार का महल हुआ करता था। जिस पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था। दीगर है कि जयपुर के राजघराने की अकूत सम्पत्ति की देखभाल दिया कुमारी के हाथ में है।    

       भाजपा सांसद ने कहा कि उनके पोथी खाने (Record) में ताजमहल से जुड़े तमाम दस्तावेज (Documents) मौजूद हैं। कोर्ट के आदेश पर दस्तावेज उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। दीया कुमारी ने ये भी कहा है कि वो ये नहीं कह रही हैं कि ताजमहल को तोड़ देना चाहिए, लेकिन बंद कमरों को खोलकर जांच जरूर की जानी चाहिए।

       दरअसल, भाजपा के अयोध्या मीडिया प्रभारी डॉ. रजनीश सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर 22 कमरों को खोलने की मांग की है। उन्होंने बंद कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां होने की संभावना जताई है। इसके बाद ही सांसद दीया कुमारी ने ताजमहल पर मालिकाना हक जताया है।

गौरतलब है कि दीया कुमारी के बड़े बेटे पदमनाभ को जयपुर के राजघराने की विरासत (Heritage) सौंपी जा चुकी है। बकायदा राज्याभिषेक हुआ था। घराने की रिवायत के मुताबिक जयपुर की राजगद्दी खाली न रहे लिहाजा नाती को राजगद्दी दी गई है।      

  राजकुमारी दीया कुमारी जयपुर राजघराने से हैं। यह राजघराना खुद को भगवान राम का वंशज मानता है। दावा है कि राजकुमारी दीया कुमारी के पिता महाराजा सवाई भवानी सिंह (Maharaja Sawai Bhawani Singh), भगवान राम के बेटे कुश के 309 वें वंशज थे। राजकुमारी दीया सिंह ने ये भी कहा है कि मकबरा बनने से पहले इस जगह क्या था, इसकी जांच की जानी चाहिए। लोगों को यह जानने का अधिकार है कि मकबरे से पहले वहां क्या था? बता दे कि राजकुमारी दीया कुमारी की एक बेटी भी है।      

Filed Under: नेशनल, मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi, Sirmour news

महेंद्र चौहान को मिली हिमाचल भवन चंडीगढ़ इकाई की कमान, पर्यटन निगम कर्मचारी संघ… 

April 30, 2022 by MBM News Network

   चंडीगढ़, 30 अप्रैल: हिमाचल भवन चंडीगढ़ इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव आयोजित हुए। इसमें हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुना गया। जिसमें इकाई के प्रधान पद पर महेंद्र सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई। सचिव के पद पर शिक्षा हेतु का मनोनयन हुआ है। 

 हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम कर्मचारी संघ

इसके अलावा अजय ठाकुर कोषाध्यक्ष होंगे। घनश्याम ठाकुर को मुख्य सलाहकार, मनोज गौतम को सह सचिव तथा पंकज गौतम को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। महेंद्र लाल को (प्रोपेगेंडा) सचिव तथा प्रदीप ठाकुर को वरिष्ठ उप प्रधान एवं विशाल वर्मा को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।

वही, सुनील कौशल, राकेश पारस एवं राकेश कुमार को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया। कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में दीपक ,बालकृष्ण, सुनील रमेश, सुरजीत दुनी चन्द,रघुनाथ, मेहरचंद ,मदनलाल,लक्ष्मी देवी, स्वस्तिक गोमस एवं भीमसेन को शामिल किया गया है। 

ये चुनाव हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ढाबे राम चौहान, महासचिव राजकुमार शर्मा एवं राजीव सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुए। 

Filed Under: चंडीगढ़, नेशनल, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi

पंजाब में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आए 4 स्कूली छात्र, एक की मौत…3 जख्मी 

April 19, 2022 by MBM News Network

चंडीगढ़, 19 अप्रैल : पंजाब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसा सोमवार दोपहर संगरूर के महलां चौक का है। यहां रोडवेज की बस ने 4 स्कूली बच्चों को कुचल दिया।

Demo Pic

इस दर्दनाक हादसे में एक छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थी अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जब बच्चे सड़क पर रोड क्रॉस करने के लिए खड़े थे तो कैथल से संगरूर लौट रही पीआरटीसी (punjab Road Transport Corporation) की अनियंत्रित हो गई और बस ने 4 स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र अस्पताल में उपचाराधीन है। 

वहीं मौके पर आई पुलिस टीम ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार है। उन्होंने बताया कि बस की हालत पहले से ही दयनीय थी, जिस वजह से उसका नंबर प्लेट पढ़ना भी आसान नहीं है।

बताया जा रहा है कि चपेट में आई छात्रा आठवीं कक्षा की स्टूडेंट थी। उधर, पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Filed Under: चंडीगढ़, दुर्घटनाएं, नेशनल Tagged With: accident in himachal, Chandigarh News

अनमोल हीरा, बिहार में मुफ्त कोचिंग दे रहा इंजीनियर,14 हजार लेते है परीक्षा में हिस्सा   

April 16, 2022 by MBM News Network

पटना, 16 अप्रैल : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के कॉलेज घाट पर हजारों छात्र रेलवे और एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी करते हैं। युवाओं का कैरियर संवारने का बीड़ा इंजीनियर एसके झा ने उठाया हुआ है, वो परीक्षाओं की तैयारी में उनकी मदद करते हैं। 

वह कहते हैं, “इसके पीछे एकमात्र कारण बेरोजगारी (Unemployment) है। वो बेरोजगारी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी – छात्र और शिक्षक – हर दिन एक दिशा में कदम उठा रहे हैं।  

फ्री कोचिंग (Free Coaching) लेने वाले छात्र ऐसे परिवारों से ताल्लुक रखते है जो बच्चों के लिए कोचिंग का आर्थिक बोझ नहीं उठा पाते है, कुछ परिवार तो पढ़ाई का खर्च भी वहन नहीं कर पाते है।

इंजीनियर झा का कहना है कि हम हर शनिवार व रविवार को सुबह 6 बजे परीक्षा आयोजित करते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए करीब 12 से 14 हजार छात्र आते हैं। पिछले दो महीनों से मुफ्त कोचिंग व मार्गदर्शन दिया जा रहा है। 30-35 लोगों की एक टीम छात्रों के लिए पूरे सप्ताह टैस्ट पेपर पर काम करती है।

Input/Photo Credit :ANI  

Filed Under: नेशनल, मुख्य समाचार, युवा Tagged With: National News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 166
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022