
चंबा में नीलम नैयर अध्यक्ष, तो सीमा कश्यप को उपाध्यक्ष की कमान

Indian News
चंबा, 18 जनवरी : इस बार के पंचायती राज चुनाव में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। प्रदेश में कई युवाओं ने पंचायत चुनाव में अपनी ताल ठोकी हैं। इसमें कई उच्च शिक्षित युवाओं ने जीत भी हासिल की है। ग्राम पंचायत सिल्लाघराट में 24 वर्षीय रीना कुमारी ने प्रधान पद कब्जाया है। रीना कुमारी ने अपनी प्रतिद्वंदी को 59 वोटों के अंतर से हराया। रीना के पिता नारायण सिंह किसान है। जबकि माता कुशल गृहिणी है।
रीना बीएड क्वालीफाई है। प्रधान पद को लेकर पंचायत में चार उम्मीदवारों के बीच जंग थी, जिसमे रीना ने बाजी मारी है। रीना ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी की गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएं। समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वाली रीना ने महज 24 साल की उम्र में पंचायत के प्रधान का चुनाव लड़ा और जीत भी गईं।
ये भी पढ़े : DU से ग्रेजुएट रोहडू की उच्च शिक्षित बेटी 22 साल की उम्र में बनी सरपंच, देश की सबसे युवा…
बता दे कि रोहड़ू उपमंडल में भी एक युवा लड़की ने महज 22 साल की उम्र में लोअर कोटी से प्रधान पद चुनाव में जीत हासिल की है। ग्रामीण विकास में एमए कर रही अवंतिका दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ग्रेजुएट है। वहीं बिलासपुर में भी 22 एक युवती ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है।
चंबा, 17 जनवरी : पंचायती राज चुनावों को रविवार सुबह हुई मतदान प्रक्रिया के दौरान शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत हरिपुर के गांव भंडारका स्थित पोलिंग स्टेशन में उस वक्त दहशत फैल गई जब, आसमान से उड़ता हुआ कौआ मतदान केंद्र के पास गिर गया। पोलिंग स्टाफ ने मामले की सूचना पशुपालन को दी।
पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कौए को कब्जे में लिया और बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर सैंपल भी लिए। पशुपालन विभाग चंबा के उपनिदेशक राजेश सिंह ने बताया कि इस बारे सूचना मिली थी। कहा कि इसके बाद टीम मौके पर भेजी गई। कहा कि सैंपल ले लिया गया है।
चंबा, 16 जनवरी : शहर के समीप सुल्तानपुर में एक टैक्सी चालक ने मंदिर की घंटी से फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। यह मामला शनिवार को सुबह के वक्त प्रकाश में आया। मृतक की पहचान सुभाष कुमार (39) पुत्र पृथी चंद निवासी गांव भुज्जा तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति टैक्सी चालक था। जो सुल्तानपुर में क्वार्टर लेकर रहता था। शुक्रवार रात को उसने यहां स्थित एक मंदिर में घंटी के साथ रस्सी बांधी और फंदा लगा लिया। इससे उसकी मौत हो गई है। उसके एक रिश्तेदार ने जब उसे फंदे से झूलते हुए देखा तो इसकी सूचना सुल्तानपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
इसके बाद घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर लिया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ है। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
चंबा, 15 जनवरी : चुराह के कुडथला शिरी मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगो की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चंबा, 14 जनवरी : सर्दी के मौसम के दौरान केरोसिन, अन्य हीटर व अंगीठी समेत बिजली के अन्य उपकरणों के सुरक्षित उपयोग को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आज एक एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त डीसी राणा की ओर से जारी इस एडवाइजरी में लोगों से पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे केरोसिन हीटर और अंगीठी से निकलने वाले धुएं के निकास के लिए पर्याप्त स्थान अवश्य सुनिश्चित करें। इसके अलावा घर के भीतर अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ भी कदापि न रखें और छोटे बच्चों को हीटर से दूर रखें।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि आग लगने की आशंका वाली संवेदनशील जगह पर आग को बुझाने के भी पर्याप्त प्रबंध रहने चाहिए। कपड़े सुखाने में रूम हीटर का प्रयोग कभी न करें। बिजली के अन्य उपकरणों को उपयोग में लाने से पहले यह भी सुनिश्चित करें कि उनके प्लग सही तरीके से काम कर रहे हों।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश में अक्सर यह देखने में आया है कि सर्दी के मौसम के दौरान लोगों द्वारा बरती जाने वाली असावधानी के चलते अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं और उनमें जान माल का भी नुकसान होता है। लोगों को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना होने के लिए अपने आपको सचेत और सावधान रखना चाहिए ताकि दुखद घटना से किसी भी परिवार को कभी भी प्रभावित न होना पड़े।
चंबा, 12 जनवरी : जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिन जहां एक सड़क दुर्घटना में दादा-पोते सहित पिता की मौत हो गई। तो वहीं मंगलवार को चुराह क्षेत्र के नकरोड़ डैम साइट-खखड़ी संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है। इसके अलावा वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तीसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चंबा, 12 जनवरी : भलेई-नलेड़ मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद हुए हादसे में घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विपन कुमार पुत्र जगदीश कुमार के रूप में हुई है। यह हादसा सोमवार को दोपहर बाद हुआ था। तीन सौ मीटर खाई में गिरने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जबकि दादा पोते की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर तीनों सपाहण से भलेई की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान नलेड़ के समीप चालक विपन कुमार ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे पहले विपन गाड़ी पर नियंत्रित करता गाड़ी सड़क से करीब तीन सौ मीटर खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज़ सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां जगदीश चंद व लक्ष्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि विपन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया। लेकिन उपचार के दौरान ही विपन कुमार की मौत हो गई। एसपी चंबा अरूल कुमार ने बताया कि हादसे में तीसरे घायल की भी मौत हो गई है।
चंबा, 11 जनवरी : भलेई-नलेड़ मार्ग पर नलेड़ मोड़ के समीप एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार दादा-पोते की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को हुआ। हादसे की सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान जगदीश कुमार (46) पुत्र मेहनतू राम गांव लाग डाकघर अथेड़ व लक्षय (4) पुत्र विपिन के रूप में हुई। घायल विपन कुमार (29) पुत्र जगदीश कुमार को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर तीनो सपाहण से भलेई की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कुट्टा मोड़ के समीप चालक विपन कुमार ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे पहले विपन गाड़ी को नियंत्रित करता गाड़ी सड़क से करीब तीन सौ मीटर खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां जगदीश चंद व लक्षय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि विपन कुमार को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। एसपी चंबा अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि की है।
चंबा, 11 जनवरी : चुराह के तहत आते नकरोड़ बाजार स्थित एक हाईवेयर की दुकान में अग्निकांड हो गया। अग्निकांड से प्रारंभिक दृष्टि में लाखों का नुकसान आंका जा रहा है। यह वाक्या सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे हुआ। दुकान में आग लगता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। साथ ही फायर स्टेशन भंजराड़ू भी इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर नियंत्रण पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका कर लिया है। साथ ही रिपोर्ट बनाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुकान हनीफ मोम्मद की थी।