राजगढ़, 04 जून : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दीदग के 9वीं कक्षा के होनहार छात्र रितेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृति योजना उतीर्ण करके स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
प्रधानाचार्य श्याम सिंह चौहान ने बताया कि गत फरवरी 2023 में एससीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय मीन कम स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें पाठशाला के छात्र रितेश शर्मा ने भाग लिया था। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके रितेश शर्मा राष्ट्रीय स्तरीय छात्रवृत्ति पाने के हकदार बने हैं। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत रितेश शर्मा को 12वीं कक्षा तक एक हजार रुपये प्रति माह वजीफा मिलता रहेगा। उन्होने बताया कि रितेश शर्मा की इस उपलब्धि पर स्कूल को गर्व है।

बता दें कि शिक्षण संस्थानों अधिकतर छात्रवृतियां टेस्ट देकर नहीं अपितु विभिन्न वर्गों के हिसाब से दी जाती है। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सहायक सिद्ध होता है। रितेश के माता-पिता को भी अपने बेटे पर गर्व है। स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने रितेश शर्मा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है ।