नाहन, 20 मई : करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जमा दो के परीक्षा परिणाम में भी इस वर्ष भी सराहनीय प्रदर्शन किया है। शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर एकेडमी स्कूल अग्रणी बन चुका है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट (Merit List) में कैरियर एकेडमी विज्ञान संकाय की छात्रा रुशदा (RUSHDA) पुत्री मोहम्मद ज़ाहिद मिर्ज़ा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने 96.6% अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता शिक्षकों को दिया है। छात्र ने बोर्ड की परीक्षा में 10 वां स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ JEE Mains की परीक्षा को भी उत्तीर्ण किया है। रुशदा ने परीक्षा में 483 अंक हासिल किये है। मेरिट के टॉपर को 493 अंक मिले है। तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी से मात्र सात अंको से पीछे रही।

बता दें कि छात्र छठी कक्षा से ही केरियर एकेडमी स्कूल (Career Academy School) की छात्रा है। छात्रा की कामयाबी पर अभिभावक ,शिक्षक तथा स्कूल मैनजमेंट में ख़ुशी की लहर है।
छात्रा ने कहा है कि कैरियर एकेडमी स्कूल ने उनके भविष्य का सपना साकार करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। छात्रा ने NEET की परीक्षा भी दी है और उसे उम्मीद है कि वो 621 अंक प्राप्त कर सकती है। छात्रा ने बताया कि उसका सपना बेहतरीन’ कार्डियोलॉजिस्ट ‘बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
निदेशक मनोज राठी ने कहा कि रुशदा (RUSHDA) की एमबीबीएस सीट करीब -करीब तय लग रही है। कैरियर एकेडमी के चेयरमैन शिव शंकर राठी ,डायरेक्टर मनोज राठी , ललित राठी जी तथा प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी तथा उप प्रधानाचार्य रोज डिसूजा ने छात्रा की इस सफलता पर उनको हार्दिक बधाई व अपना आशीर्वाद प्रदान किया।