नाहन/ सराहां, 20 मई : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(HPBOSE) जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में “सिरमौर” के 8 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। बोर्ड ने तीन संकायों में अंको की बराबरी की वजह से प्रदेश के 110 विद्यार्थियों को टॉप 10 में स्थान दिया है। इनमें 7 बेटियां हैं। 4 निजी स्कूलों जबकि चार सरकारी स्कूलों के छात्रों ने टॉप 10 मेरिट में स्थान हासिल किया हैं।
खास बात ये है कि एक मेधावी छात्रा वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स संकाय में समूचे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि ओवरआल मेरिट (Overall Merit) में दूसरे स्थान पर रही है। गिरिपार क्षेत्र के जरवा जुनेली सरकारी स्कूल के जयेश ने आर्ट्स में टॉप किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां (Sarhan) की वृंदा ठाकुर (Vrinda Thakur) ने कॉमर्स संकाय (Commerce Stream) में काबिलियत का प्रमाण दिया है।

प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद वृंदा ठाकुर ने उपलब्धि का श्रेय माता- पिता के साथ -साथ दादा दादी को दिया हैं। मेधावी बेटी ने कहा कि अध्यापकों व प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन के बगैर मुकाम हासिल करना संभव नहीं होता हैं। आर्ट्स में चार विद्यार्थी संयुक्त तौर पर प्रथम रहे है। जयेश ने 487 अंक हासिल किये।
वृंदा ठाकुर ने कहा कि आठवीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल नाहन (Army Public School Nahan) से उत्तीर्ण करने के बाद दसवीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल सराहां (DAV Public School) से पास की। इसके बाद वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में प्रवेश लिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन चार घंटे की पढ़ाई करती थी। वृंदा ठाकुर ने कहा कि भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट ((Chartered accountant) बनना चाहती है, इसके लिए कड़ी मेहनत करेगी।

वृंदा ठाकुर की माता शिक्षा विभाग में बतौर इतिहास प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं, पिता अरुण ठाकुर सरकारी ठेकेदार है।
स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि वृंदा ठाकुर वर्ष के शुरू से ही कड़ी मेहनत में जुटी थी जिसका परिणाम है कि वह कॉमर्स संकाय (Commerce Stream) में प्रदेश भर में प्रथम आई है।
उधर, कॉमर्स संकाय में बीकेडी पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब की अनीशा पुत्री आशिक अली 490 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही है। कॉमर्स में पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़ की अंजू प्रिया पुत्री विजय कुमार 480 अंक लेकर दसवें स्थान पर है।

वहीं, नाहन के आदर्श विद्या निकेतन (Adarsh VidyaNiketan School) की कृपनीत कौर पुत्री गुरदीप सिंह भी दसवें स्थान पर रही है। कला संकाय में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जरवा जुनेली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जयेश पुत्र दुल्ला राम ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसने 487 अंक प्राप्त किए हैं।
कला संकाय में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब की मेघना डिमरी पुत्री सतेश्वर नंद चौथे स्थान पर है। विज्ञान संकाय में एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन (SVN Public School) की वंशिका पुत्री रमेश कुमार ने 484 अंक लेकर नौवा स्थान प्राप्त किया है। वही नाहन कैरियर एकेडमी की रुशदा पुत्री मोहम्मद जाहिद मिर्जा ने 483 अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है।