बिलासपुर, 25 अप्रैल : घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत हरलोग के डुगली गांव में गाड़ी को पास देते समय पिता व पुत्र की कार गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी के लगभग 500 फ़ीट खाई में गिरने से पुत्र की मौत हो गई है, जबकि पिता को गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए पंचायत के प्रधान के भाई सतीश कुमार ने बताया कि यह हादसा उस समय पेश आया, जब वह मैहरण के दंगल से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान चालक दूसरी गाड़ी को पास दे रहा था, तो अचानक गाड़ी नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई थी।
हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों ने गहरी खाई से निकाल कर अस्पताल हरलोग ले जाया गया है, जहां पर पुत्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान प्रिंस (12) के रूप में हुई है।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना का पता जैसे ही लगा तो पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है।