मंडी, 18 अप्रैल : जिला की आकांक्षा भारद्वाज का चयन कतर दोहा एयरवेज में सेवाओं के लिए हुआ है। शहर के रामनगर निवासी कुम्मी राम चौहान ने बताया कि आकांक्षा उसकी पोती है। आकांक्षा कतर दोहा एयरवेज में बतौर कस्टमर एक्सपीरियंस केबिन क्रू सर्विस में अपनी सेवाएं देंगी।

आकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा चेलेसिया ईवीएम शिमला में हुई। सके बाद उसने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की जबकि पोस्ट ग्रेजुएट बेचलर आफ साइंस इन हॉस्पीलेटिलिटी एवं टूरिज्म में वह गोल्ड मेडलिस्ट रही। उसके पिता बिहारी लाल भारद्वाज प्रदेश वित निगम में लॉ ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। माता भगवति भारद्वाज शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। कतर दोहा एयरवेज में इन्हें एक्सपर्ट टीम ऑफ इंटरव्यू ने इसका चयन किया है और उसने 16 अप्रैल से अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।