केलांग, 08 मार्च : जनजातीय क्षेत्र में विंटर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्नो टूरिंग का चार दिवसीय अभियान शुरू हो गया है। केलांग के बीडीसी सदस्य केसांग ने मंगलवार को जिंग-जिंग बार से चार युवाओं को हरी झंडी दिखाकर स्नो टूरिंग अभियान के लिए रवाना किया।

जिला परिषद सदस्य केलांग कुंगा ज्ञालसन ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल में पहली बार स्नो टूरिंग अभियान है। उन्होंने बताया कि केलांग से सोनम जांगपो और सुनिल तथा पासपराग से रिंगजीन थरमंगस, गयूसकर से अशोक ने सात मार्च को जिंगजिंगबार बार से चंद्रताल के लिए चार दिवसीय स्नो टूर अभियान की शुरू की।
अभियान के पहला दिन यह चारों युवा जिंगजिंगबार से बारालाचा पहुंचेंगे। दूसरे दिन बारालाचा से टोकपो योकमा और टोकपा गोंगमा पहुंचेंगे। तीसरे दिन चंद्रताल पहुंचेंगे और चोथे दिन चंद्रताल से वापस केलांग पहुंचेंगे।