सुंदरनगर, 08 मार्च : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग उपमंडल में एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। मंडी की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के गांव ड्रैंसी में बीती देर रात एक भीषण अग्निकांड में आग ने खूब तांडव मचाया। अग्निकांड में 3 मकान और 2 गौशालाएं आग की भेंट चढ़ गई है। वहीं इस घटना में आग की चपेट में आने से तीन मवेशी भी जिंदा जल गए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के ड्रैंसी गांव में अचानक आग लगने से तीन घर और दो गौशालाएं तथा एक लोहे का कारखाना जलकर स्वाह हो गया। आग इतनी भयानक थी कि पल भर में ही तीनों मकान और गौशालाएं आंखों के सामने खत्म हो गए। लोगों ने आनन-फानन में घर को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी बढ़ चुकी थी कि तीनों घर और गौशलाएं देखते ही देखते जलकर स्वाह हो गई। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन केंद्र थुनाग को फोन कर अग्निकांड की सूचना दी। अग्निशमन के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग को बुझाया लेकिन इतने में तीनों घर और 2 गौशालाएं जलकर खत्म हो चुके थे।

मामले में राज्सव विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों का आग लगने के कारण प्रभावित परिवारों का 46 लाख रुपए का नुकसान होने का आकलन लगाया गया है। इसमें भागचंद पुत्र परस राम का एक मकान एक गौशाला और एक लोहे का लघु उद्योग के साथ तीन मवेशी एक गाय बैल और भेड़ भी जलकर राख हुई है। इसके अलावा लक्ष्मण पुत्र परस राम मकान और गौशाला और चमन लाल पुत्र भाग सिंह मकान भी आग की चपेट में आ गया है।
प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने से 46 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही प्रभावित परिवारों को 45 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। इसके अलावा प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि मामले को लेकर राजस्व टीम द्वारा मौके का जायजा ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दे दी गई है और पीड़ित परिवारों को सहायता मुहैया कराने के लिए आगामी प्रक्रिया जारी है।