शिमला, 05 मार्च : विमेंस आईपीएल (Women’s IPL) के पहले ही मैच में हिमाचल की बेटी तनुजा कंवर का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हिमाचल की बेटी तनुजा कंवर (Tanuja kanwar) विमेंस आईपीएल के इतिहास में पहला विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी है।

शनिवार को मुंबई इंडियंस व गुजरात जाइंट्स (Mumbai Indians v/s Gujarat Giants) के बीच खेले गए मैच में तनुजा कंवर ने पहला विकेट लिया। तनुजा ने अपने दूसरे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज (wicket-keeper batsman ) यास्तिका भाटिया को पवेलियन (pavilion) की तरफ रवाना किया। इसी के साथ तनुजा देश में पहली बार होने जा रही महिला आईपीएल में पहला विकेट लेने वाली क्रिकेटर बन गई है।
शिमला जिले की तनुजा कंवर को गुजरात जाइंट्स ने 50 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। तनुजा ने इस फैसले को अपने पहले ही मैच में सही साबित कर दिया। अब देखना यह होगा कि आने वाले मुकाबलों में तनुजा कैसा प्रदर्शन करती है।