कांगड़ा, 7 जून : मंगलवार सुबह जनपद में पानी के टैंकर के ढांक में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा धर्मशाला के समीप पेश आया। सदर थाना के अंतर्गत मंगलवार सुबह एक पानी का टैंकर मैक्लोड़गंज से धर्मशाला की तरफ आ रहा था, जिसे जिला चम्बा के गैहरा का निवासी पवन कुमार (23) चला रहा था।

बाईपास पर अपेक्स हॉस्पिटल के नजदीक सड़क से दाएं नीचे ढांक में गिर गया। हादसे में टैंकर चालक पवन कुमार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।