ऊना, 14 मई : उपमंडल अंब के तहत बहू ने सास पर जानलेवा हमला किया है। हमले में सास घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार शिकायत में संतोष कुमारी पत्नी स्व. देवराज शर्मा गांव मंजार ने बताया कि गत दिवस बहू घर से बाहर जाने लगी, तो बहू से पूछ लिया कि कहां जा रही हो। इतने में बहू ने उसके ऊपर कैंची से हमला किया, जिस कारण उसे चोट आई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / ऊना / “कहां जा रही हो” पूछने पर बहू ने कैंची से सास पर बोला जानलेवा हमला