• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / शिमला / प्रेस क्लब शिमला के नए अध्यक्ष बने उज्ज्वल शर्मा, 90 वोटों के अंतर से की दर्ज जीत

प्रेस क्लब शिमला के नए अध्यक्ष बने उज्ज्वल शर्मा, 90 वोटों के अंतर से की दर्ज जीत

March 31, 2022 by MBM News Network

शिमला, 31 मार्च : प्रेस क्लब शिमला के वीरवार को हुए चुनाव के परिणाम देर शाम सामने आ गये हैं। उज्ज्वल शर्मा प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष चुने गये। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व तीन बार अध्यक्ष रहे धनन्जय शर्मा को 90 वोटों से हराया है। उज्ज्वल शर्मा को 180 वोट पड़े, जबकि धनन्जय शर्मा को 90 वोट मिले। तीसरे स्थान पर अश्वनी वर्मा रहे, इन्हें मात्र 7 वोट ही मिल पाए हैं। प्रेस क्लब के महासचिव पद पर विजय खाची ने कब्जा जमाया है। विजय खाची 190 वोट लेकर विजयी रहे।

उन्होंने विकास चौहान को 102 वोटों के अंतर से पराजित किया। विकास चौहान ने 88 वोट हासिल किए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर यादविंद्र शर्मा ने भी 190 वोट हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुदीप महाजन को 102 मतों के अंतर से पराजित किया। सुदीप महाजन को 86 मतों से संतोष करना पड़ा।

उपप्रधान के दो पदों पर खुशहाल सिंह और विमल शर्मा निर्वाचित हुए हैं। खुशहाल सिंह 130 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे वहीं विमल शर्मा ने 110 वोट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। योगराज शर्मा को 93, टीना ठाकुर को 63 और भवानी नेगी को 37 वोट पड़े।

कार्यकारिणी सदस्यों के 7 पदों पर नरेश कुमार 147, सुमित ठाकुर 142, रविन्द्र जस्टा 134, अम्बा दत्त शर्मा 129, रेशमा कश्यप 126, राकेश ठाकुर 112 और लक्ष्मी ठाकुर 109 वोट लेकर निर्वाचित हुए हैं। जबकि कृष्ण मुरारी, ज्ञान ठाकुर, विनोद पाठक और विक्रांत सूद कार्यकारिणी में जगह बनाने में नाकाम रहे। 

प्रेस क्लब की निर्वाचन आयोग के मुताबिक वीरवार को प्रेस क्लब ऑफ शिमला की नई कार्यकारिणी के लिए रिकॉर्ड 89 फीसदी वोट पड़े थे। प्रेस क्लब के छह पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के सात पदों के लिए चुनाव में कुल 318 मतदाताओं में से 282 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

रिज मैदान स्थित प्रेस क्लब शिमला के भवन में वोट देने के लिए प्रत्याशी से लेकर वोटर तक सुबह से ही जुटने लगे थे। प्रेस क्लब के मुख्य हॉल में मतदान के लिए तीन पोलिंग बूथ बनाये गये थे। सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में पदाधिकारी समेत कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 28 उम्मीदवार मैदान में थे।जीत दर्ज करने के बाद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने  जमकर जीत का जश्न मनाया।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News



Copyright © 2022