घुमारवीं, 17 जून : उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत दधोल गांव के सुघोष शर्मा का वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर (flying officer) के लिए चयन हुआ हैं। सुघोष शर्मा ने AFCAT-2, 2022 की ऑर्डर ऑफ मेरिट लिस्ट (order of merit list) में देशभर में पांचवा स्थान हासिल किया है। सुघोष शर्मा का भारतीय वायु सेना की टेक्निकल ब्रांच (technical branch) में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयन हुआ हैं।
बता दे गत वर्ष सुघोष का चयन स्थल सेना में लेफ्टिनेंट (lieutenant) के लिए हुआ था। वर्तमान में अक्टूबर 2022 से वे आफ़िसर्ज ट्रेंनिग अकादमी चेन्नई (Officers Training Academy Chennai) तमिलनाडु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सुघोष शर्मा अब वायुसेना में परमानेंट कमीशन (permanent commission) के लिए चयनित होने पर जुलाई 2023 से हैदराबाद में फ्लाइंग आफ़िसर् का प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा में जुट जाएंगे।

सुघोष ने इससे पहले CDS और दो बार AFCAT उतीर्ण करने के पश्चात यह शानदार सफलता प्राप्त की है। सुघोष ने प्रारंभिक शिक्षा नवलोक आदर्श विद्यालय खनसरा (मेहरी काथला) और लॉर्ड कान्वेंट स्कूल सरकाघाट (Lord Convent School Sarkaghat) से हुई। माध्यमिक शिक्षा मिनर्वा स्कूल घुमारवीं और बारहवीं तक कि शिक्षा जवाहर नवोदय कोठीपुरा बिलासपुर से प्राप्त की है।
सुघोष शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन (Electronics & Communication) में इंजीनियरिंग की शिक्षा जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन से की है। सुघोष के पिता डॉ. एलआर शर्मा डिग्री कॉलेज से प्रधानाचार्य और माता स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सुघोष की इस सफलता से परिवार एवं गांव में खुशी की लहर है, तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सुघोष शर्मा की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं को देश सेवा को जीवन का लक्ष्य चुनने के लिए प्रेरित करेगा।