शिमला, 17 जून: प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) के 14 अधिकारियों को स्थानांतरित (transfer) किया है, जबकि एक को तैनाती दी गई है। इस संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव (CS) की ओर से आदेश जारी हुए हैं।
नियुक्ति का इंतजार करे संदीप कुमार भारद्वाज को स्टेट हयूमन राइटस कमीशन (State Human Rights Commission) का एसपी लगाया गया है। एसपी सीआईडी सिक्योरिटी भाग मल अब कम्यूनिकेशन एंड टैक्नीकल सर्विसेज के एसपी होंगे। कांगड़ा में एंटी नार्कोटिक्स टॉस्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) के एएसपी कुलभूषण वर्मा को मंडी में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का एएसपी लगाया गया है। शिमला स्थित साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन के एएसपी भुपिंदर सिंह नेगी शिमला में सीआईडी सिक्योरिटी (CID Security) के एएसपी होंगे।

एएसपी छठी आरआरबीएन धौलाकूआं बद्री सिंह कांगड़ा में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (SV&ACB) के एएसपी होंगे। द्वितीय आईआरबीएन सकोह के एएसपी शिव राम चौधरी को बिलासपुर का एएसपी (ASP) लगाया गया है। एएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी राज कुमार को पांचवी आईआरबीएन सकोह का एएसपी बनाया गया है। एएसपी बिलासपुर राजिंद्र कुमार कांगड़ा में एंटी नार्कोटिक्स टॉस्क फोर्स(ANTF) के एएसपी लगाए गए हैं।
कांगड़ा के डीएसपी राम प्रसाद जसवाल को ज्वाली में एसडीपीओ(SDPO) के पद पर तबदील किया गया है। डीएसपी लीगल एजेंसी शिमला अमर सिंह को डीएसपी तृतीय आरआरबीएन पडोह भेजा गया है। डीएसपी प्रथम आरआरबीएल बनगढ़ जतिंद्र कुमार अब चंबा में डीएसपी हैडक्वार्टर होंगे। डीएसपी प्रथम एचपीएपी बटालियन जुन्गा दुष्यंत सरपाल को डीएसपी लीगल एजेंसी (Legal Agency) के पद पर भेजा गया है। ज्वाली के एसडीपीओ मनोज कुमार-2 डीएसपी द्वितीय आईआरबी सकोह होंगे। डीएसपी तृतीय आईआरबी पंडोह लोकेंद्र सिंह को पालमपुर का एसडीपीओ लगाया गया है। डीएसपी चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी चमन लाल एसडीआरएफ मंडी(SDRF Mandi) के डीएसपी होंगे।
चार इंस्पेक्टरों की HPS पद पर पदोन्नति
प्रदेश सरकार ने चार इंस्पेक्टर की हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर में शामिल किया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की अनुसंशा पर सरकार ने इन्हें इस कैडर में शामिल किया है। इनमें भारत भूषण, निशा कुमारी, संजीव कुमार गौतम और रंजन कुमार शामिल हैं।