चंबा, 09 जून : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के भरमौर-पठानकोट हाईवे (Bharmour-Pathankot Highway) पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां हाईवे पर सेना के ट्रक पलटने से दो युवक इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 21 साल के एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 19 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना सुबह तकरीबन 8:50 की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह तकरीबन 9 बजे बजे पेश आया। हादसे के बाद 11:30 बजे तक हाईवे (Highway) पर लंबा जाम लगा रहा। गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया और लोगों की भीड़ ने सेना के ट्रक (Truck) को घेर लिया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी।
लोगों का आरोप है कि सेना के ट्रक ने विपरीत दिशा (opposite direction) से आकर युवकों को टक्कर मारी है। लेकिन इसके बाद सेना के जवान हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बता रहे है। परिजनों ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। हादसे में नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।