हमीरपुर, 25 मई : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हमीरपुर जिला का दबदबा रहा है। टॉप-3 में हमीरपुर के तीन विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। टॉपर में हमीरपुर जिला के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल हैं। टॉप-3 में हमीरपुर से 2 छात्र और एक छात्रा ने स्थान हासिल किया है।
दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की मेरिट लिस्ट (merit list) में कुल 79 विद्यार्थी शामिल है। इसमें 61 लड़कियां और 18 लड़के हैं। हमीरपुर के 32 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। 32 विद्यार्थियों में से 10 लड़के हैं, जबकि 22 लड़कियां हैं। टॉप 10 की मेरिट में स्थान हासिल करने वाले 32 विद्यार्थियों में से 12 सरकारी स्कूलों के हैं, जबकि 20 प्राइवेट स्कूलों के हैं।

जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा की छात्रा दीक्षा ने 693 अंक लेकर मेरिट में दूसरा स्थान तो 692 अंक लेकर हमीरपुर जिला के 2 छात्रों ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।न्यू एरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारन के छात्र आकर्षक ठाकुर ने मेरिट में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा की छात्रा दीक्षा 693 अंक लेकर मेरिट में दूसरे पायदान पर रही। खास बातचीत में दीक्षा ने बताया कि परीक्षा के दौरान वह चार से पांच घटे रोजाना हर विषय को देती थी। वहीं स्कूल के अध्यापकों ने जो पढ़ाया उसे घर जाकर एक दो बार पढ़ती थी। अध्यापकों ने हर विषय को अच्छे ढंग से समझाया। दीक्षा ने इसका श्रेय गुरुजनों व परिवारजनों को दिया। बता दे कि दीक्षा कथयाल के पिता रमेश सरकारी स्कूल में हिंदी विषय के अध्यापक है।
भोरंज के गांव चमनेड से संबंध रखने वाले अक्षित शर्मा ने मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अक्षित न्यू एरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल का छात्र है। अक्षित ने बताया कि परीक्षा के दौरान वह हर विषय को समय देता था। सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी।