नाहन, 24 मई : हमेशा ही विकास को लेकर भविष्य के सपने दिखाए जाते हैं, लेकिन यहां वर्तमान की बात की गई है। शहर के नया बाजार में हुक्म लाला की चक्की से पुलिस कंट्रोल रूम तक ‘तीसरी आंख’ तक पहरेदारी शुरू कर दी है। इसके अलावा महलात की घाटी भी सीसी कैमरे की जद में लाई गई है।
रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर के प्रयास से 16 कैमरों का आर्थिक संसाधन जुटाया गया। बुधवार शाम तक उच्च तकनीक के 12 कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके थे। महलात की घाटी के एक हिस्से को हाल ही में नो-पार्किंग जोन भी घोषित किया गया था। इस अधिसूचना को लागू करवाने में ट्रैफिक पुलिस भी खासी मेहनत कर रही है। कैमरे इंस्टॉल हो जाने के बाद महलात की घाटी के अलावा कांग्रेस भवन वाली गली व प्रवीण अग्रवाल की दुकान तक तीसरी आंख दिन-रात नजर रखेगी।

बता दें कि महलात की घाटी पर एक कोने में गीले कूडे़ के ढ़ेर रोजाना ही आवारा पशुओं व बंदरों को तो निमंत्रण देते ही हैं, साथ ही राहगीरों को नाक बंद करने पर विवश कर देते हैं। एक अरसा पहले उपायुक्त द्वारा भी इस जगह पर सीसी कैमरा लगवाने के निर्देश नगर परिषद को दिए गए थे, लेकिन वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण कैमरा इंस्टॉल नहीं किया जा सका था।
रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि आर्थिक मदद देने वाले की पहचान साझा नहीं की जा सकती, क्योंकि दानकर्ता ने इसे गोपनीय रखने की अपील की है। तोमर ने कहा कि ये कैमरे उच्च तकनीक के हैं। इलाकों की निगरानी मोबाइल पर भी संभव हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि कैमरों को इंस्टॉल करने के लिए विशाल तोमर पूरा दिन जद्दोजहद करते नजर आए। ऐतिहासिक शहर में जनहित में ऐसा कदम पहली बार उठाया गया है, जब सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ 16 सीसी कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं।