नाहन, 16 मई : कालाअंब-खजुरना संपर्क सड़क पर एक सड़क हादसा आया है। हादसे में 31 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा खेड़ा गांव के समीप पेश आया है। मृतक यूपी का रहने वाला है।

मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही ट्रैक्टर ढांक में गिरने लगा तो चालक ने छलांग मार दी। लेकिन ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्राली की चपेट में आने से वह गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने कालाअंब पुलिस को दी और युवक को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
मृतक की पहचान खेम सिंह पुत्र भगवान सिंह, गांव बन्दरभोज, पीलीभीत (यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। थाना प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने हादसे की पुष्टि की है