धर्मशाला, 14 मई : रोमांचकारी आईपीएल (IPL) का कारवां दुनिया के खूबसूरत मैदानों में से एक धर्मशाला पहुंच चुका है। मैचों के लिए रविवार दोपहर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में टीम गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची। इस दौरान तैनात पुलिस बल ने क्रिकेट प्रेमियों को खिलाड़ियों के पास पहुंचने नहीं दिया।

वहीं कप्तान धवन ने हाथ हिलाकर क्रिकेट प्रेमियों का अभिनंदन स्वीकार किया। इसके बाद वह बस में बैठ गए। इसके बाद सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, जितेंद्र सिंह, प्रभसिमरन सिंह सहित कोच बसीम जाफर और अन्य खिलाड़ी भी एयरपोर्ट (airport) से बाहर आए।
आपको बता दें कि यहां पंजाब किंग्स यहां 17 मई को दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) और 19 मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपने अंतिम लीग मुकाबला खेलेगी। पंजाब को अगर प्लेऑफ (playoff) में प्रवेश करना है तो उनके लिए यह मुकाबले काफी जरूरी रहेंगे। वहीं पंजाब किग्स की टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी रविवार को गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट में पहुंची। सोमवार दोपहर को दिल्ली की टीम भी अपने मैच के लिए धर्मशाला पहुंच जाएगी।