संगड़ाह, 05 मई : सिरमौर जिला के हरिपुरधार में आयोजित 3 दिवसीय छड़ी यात्रा के साथ “मां भंगायणी मेला” का समापन शुक्रवार को सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने किया।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के समापन अवसर पर हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था, मगर उनका कार्यक्रम तय नहीं हो सका। उपायुक्त ने कहा कि बतौर SDM नाहन रह चुके है। लिहाजा वह इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों, लोक संस्कृति तथा समस्याओं से परिचित है।

उधर, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बृजराज ठाकुर ने मेले के समापन समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के यहां न आने का कारण उनका कर्नाटक चुनाव प्रचार में जाना बताया। साथ ही जल्द उनका क्षेत्र का दौरा करवाने का भरोसा दिया। एसडीएम संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे संजीव धीमान ने मेले का विधिवत शुभारंभ 3 मई को किया था।