सुंदरनगर, 02 मई : उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित मेंस पुरुष वर्ग की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम के बॉक्सर आशीष चौधरी ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में ईरान के बॉक्सर मेसम घेशलाची को 4-1 से पराजित कर लिया है। ईरान के बॉक्सर को धूल चटाते हुए आशीष ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

टोक्यो ओलंपिक और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में खेल चुके आशीष चौधरी के पहले प्रदर्शन से गृह जिला मंडी में खुशी की लहर है। हालांकि इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 2024 पेरिस ओलंपिक का कोटा नहीं है। ऐसे में यह प्रतियोगिता इस वर्ष होने वाली एशियन गेम्स से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका है।
मेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 13 बॉक्सर भाग ले रहे है, जिनमें आशीष चौधरी भी शामिल है। इस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की ओर से बेस्ट प्रदर्शन कर चुके बॉक्सर अमित पंघल टीम में जगह नहीं बना पाए है। पंघल ने 2019 में इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता था। भारत ने आज तक पुरुषों वर्ग में इस चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल नहीं जीता है। ऐसे में खेल प्रेमी इस आस में है कि आशीष चौधरी प्रतियोगिता में गोल्ड लेकर।