श्री रेणुका जी, 09 अप्रैल : सैनधार क्षेत्र के कोटला मोलर के संदडा़ह गांव के रहने वाले समाजसेवी एवं दीद-बगड़ पंचायत के भूतपूर्व उपप्रधान उमा दत्त शर्मा का निधन हो गया है। उमा दत्त शर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। पेशे से ठेकेदार उमा दत्त शर्मा समाज सेवा में भी हमेशा तत्पर रहते थे। हमेशा से ही गरीबों की मदद के लिए आगे आते थे।
पारिवारिक जानकारी के मुताबिक 60 साल के दिवंगत उमा दत्त शर्मा काफी समय से बीमार चल रहे थे। 08 अप्रैल को अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। बिगड़ती हालत देखते हुए उमा दत्त शर्मा को यहां से PGI चंडीगढ़ रैफर किया गया। इलाज के दौरान PGI में उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। रविवार को दिवंगत उमा दत्त शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत उमा दत्त शर्मा अपने पीछे पत्नी व चार बेटे छोड़ गए है। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

दिवंगत उमा दत्त शर्मा सैनधार क्षेत्र की एक जानी पहचानी शख्सियत थे। उमा दत्त शर्मा ने ताउम्र गरीबों की मदद करने के लिए आगे आते रहे। लोगों का कहना है कि उमा दत्त शर्मा एक हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। अपने उपप्रधान के कार्यकाल के दौरान उन्होंने पंचायत के लिए कई अहम कार्य किए। अच्छे स्वभाव व क्षेत्र में विकास के प्रति लगन के कारण उन्हें हर कोई पसंद करता था। उमा दत्त शर्मा के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ गया। हर आंखें नम थी जब गरीबों का मसीहा पंचतत्व में विलीन हो गया।