सोलन, 7 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में बाइक चोरी में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ में सक्रिय संगठित गिरोह बेपर्दा हुआ है। तीक्ष्ण बुद्धि की बदौलत खाकी 15 मोटरसाइकिलों को बरामद करने में कामयाब हुई है। साथ ही 8 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

दरअसल, मार्च के अंतिम सप्ताह में पुलिस को बाइक्स चोरी होने की शिकायतें मिली थी। खाकी ने जांच में माहिरों की टीम गठित की। खुफिया नेटवर्क व सीसीटीवी की इनपुट के आधार पर पुलिस समीपवर्ती हरियाणा के कालका शहर तक पहुंची। एक आरोपी हत्थे चढ़ा। जिसकी बदौलत पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो 7 अन्य आरोपी भी शिकंजे में आ गए। पुलिस ने जांच के दौरान अलग-अलग जगहों से निशानदेही पर 15 बाइकों को भी बरामद कर लिया। इसमें 8 बुलेट रॉयल एनफील्ड बाइक हैं।

पुलिस ने जांच में ये भी पाया कि चोरों के निशाने पर बुलेट बाइक होती थी। नाइट आउट के बहाने सड़कों के किनारे बाइक नजर आने पर इसका लाॅक तोड़ कर डारेक्ट कर दिया जाता था। पेट्रोल खत्म होने की सूरत में बाइकों को सड़कों के किनारे भी छोड़ दिया जाता था। 8 में से 4 आरोपियों के जूविनाइल होने की भी संभावना है।
उधर, परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान ने कहा कि ये गिरोह हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय था। डीएसपी ने बताया कि चोरी की बाइकों को खरीदने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने कहा कि इंटेलिजेंस व सीसी फुटेज के आधार पर सफलता मिली है। इसी बीच पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश करने पर परवाणू पुलिस की पीठ थपथपाई है।