सुंदरनगर 05 अप्रैल : प्रदेश सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के कुल्लू के भुंतर की सूरत बदलने के मास्टर प्लान की पोल देर रात खुली। भुंतर से मंगलवार देर शाम दो ट्रकों में भरकर लगभग 150 प्रवासियों को परिवारों सहित सुंदरनगर में छोड़ने की कोशिश की गई। ट्रकों में प्रवासी महिलाएं और बच्चो को अमानवीय तरीके से ठूंस कर भरा गया था, सांस तक लेना मुश्किल था।

हैरानी की बात यह है कि प्रवासियों को रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से भुंतर प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों ने कुल्लू से खदेड़ कर अन्य जिलों में भेज दिया। जैसे ही ये ट्रक सुंदरनगर के रोपा में प्रवासियों को उतारने के लिए रुका तो स्थानीय पुलिस को भनक लग गई।
इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए मौके पर प्रवासियों को उन्हीं ट्रकों में बिठाकर मंडी की सीमा से बाहर भेज दिया। लेकिन इस मामले ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, कुल्लू प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के भुंतर शहर के सौंदर्यीकरण और झुग्गी-झोपड़ी मुक्त ( slum free) बनाने के मास्टर प्लान की असलियत को जगजाहिर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
उधर एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि कुल्लू प्रशासन द्वारा प्रवासियों को गाड़ी में उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया था, लेकिन उन्होंने सुंदरनगर के रोपा में अवैध रूप से झोपड़ी लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रकों में फिर से गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया है।

बता दें कि वन, पर्यटन, ऊर्जा और परिवहन विभाग के मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक कुल्लू सदर सुंदर सिंह ठाकुर ने भुंतर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान (Master Plan) तैयार किया है। बीते माह नगर पंचायत, व्यापार मंडल, ट्रक-टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा भी की थी। बैठक में शहर को पूरी तरह से स्लम मुक्त बनाने और स्लम क्षेत्रों को खाली करवा कर पार्क-पार्किंग तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी थी।