संगड़ाह, 04 अप्रैल : चाढना-सुंदरघाट मार्ग पर एक गुट ने बीच सड़क में गौशाला बना दी है। जिस कारण क्षेत्र की लगभग 14 ग्राम पंचायतों से भी अधिक लोगों को सड़क सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन चार निजी एवं एक सरकारी बस सहित करीब 100 से अधिक वाहन गुजरते है।
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षों से चल रहे चाढना-सुंदरघाट मार्ग को शिवपुर में गांव के एक गुट ने शिया नामक स्थान पर बंद कर दिया है। यहां सड़क के बीचों बीच पत्थर की दीवारों से गौशाला का निर्माण कर दिया। लोगों का कहना है की पहले गांव के एक दूसरे धड़े ने एक खास समुदाय की बस्ती की तरफ जाने वाली दो किलोमीटर सड़क को बंद किया था। उस मार्ग में भी गौशाला बना दी है। यह मामला विधानसभा चुनाव के आस-पास का है।

वहीं अब पुरानी रंजिश के चलते इसी बस्ती के करीब 70 लोगों ने भी चाढना -सुंदरघाट मार्ग 32 किलोमीटर को गौशाला बनाकर बंद कर दिया। यहां वाहनों का आना जाना बिल्कुल बंद हो चुका है। वहीं गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। मार्ग बंद होने से करीब 14 ग्राम पंचायतों से भी अधिक लोगों को सड़क सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। सड़क पर बनी गौशाला के दोनो तरफ वाहनों की कतार में भी नजर आ रही है।
उधर संगड़ाह के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पच्छाद के एसडीएम संजीव धीमान ने कहा कि तहसीलदार नौहराधार को मौके पर भेजा जाएगा। इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।