कुल्लू, 03 अप्रैल : हिमाचल में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कुल्लू से मंडी जा रही एक बस में अज्ञात शख्स नवजात शिशु को छोड़फरार हो गया। बस जब बजौरा के समीप पहुंची तो शिशु का बस में होने का पता चला। इसके बाद चालक ने बस को वापिस भुंतर की ओर मोड़ दिया। चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत ही नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां बच्ची का उपचार चल रहा है।

भुंतर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि बस में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के काऱण यह पता लगाना मुश्किल है कि बस में कौन सवारी नवजात के साथ बैठी थी। लेकिन पुलिस लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची को कौन बस के भीतर छोड़ गया।
बताया जा रहा है बच्चा एक दो दिन का है। सीएमओ कुल्लू नागराज पवारने बताया कि बच्चा प्री मैच्योर है। बच्चे का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है।