शिमला, 25 मार्च : हिमाचल प्रदेश के शिमला जनपद के रिमोट इलाके कुपवी के शिक्षाविद चतर सिंह पंवार ने संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित प्रिंसिपल परीक्षा 2022 (principal exam 2022) को उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है। पंवार की सफलता कई मायनों में असाधारण है।

दिल्ली के शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के 363 पदों की भर्ती की जिम्मेदारी संघ लोक सेवा आयोग को दी गई थी। इसमें पुरुषों के 208 व महिलाओं के 155 पद सृजित किए गए थे। खास बात ये है कि पुरुषों के अनारक्षित वर्ग में 81 पद ही थे। 29 योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण संघ लोक सेवा आयोग ने 324 उम्मीदवारों को ही पदों के लिए अनुमोदित किया है।
लिखित परीक्षा का आयोजन देश भर के 15 परीक्षा केंद्रों में किया गया था। परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद डाॅ. चतर पंवार अब गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी दिल्ली (Government of NCT Delhi) के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर सेवाएं प्रदान करेंगे। जीवन में डॉ. चतर पंवार ने पांचवी मर्तबा सफलता हासिल की है। 2005 में पंचायत सचिव की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर कैरियर की शुरुआत की थी।
मोबाइल पर एमबीएम की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े व्हाटसएप्प ग्रुप से….इस लिंक पर सकते हैं जुड़ : https://chat.whatsapp.com/BO6ZUn2MBXn7UesVoykZuZ
इसके बाद टीजीटी आर्ट्स, स्कूल लेक्चरर की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलाइड (Allied) की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक्साइज इंस्पेक्टर (Excise Inspector) के पद पर भी चयनित हुए थे।
बता दें कि पंवार ने पांच विषयों में मास्टर डिग्री की है। साथ ही अंग्रेजी में एमफिल (M. Phil) भी की है। जानकारी ये भी है कि जीवन में 16 बार साक्षात्कार में हिस्सा लिया। 5 में सफलता हासिल की।
शिमला जनपद के मशोत राजकीय माध्यमिक विद्यालय में टीजीटी (TGT) के पद पर तैनात शिक्षाविद चतर पंवार जरूरतमंद छात्रों की मदद को भी हरदम तैयार रहते हैं। वो जरूरतमंद छात्रों को लगभग एक लाख कॉपियां वितरित कर चुके हैं।