केलांग, 16 मार्च : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों हिमाचल की वादियों में पहुंची हुई है। इस दौरान उनकी बर्फीली पहाड़ियों में मस्ती की तस्वीरें सामने आई हैं। उनके साथ मां अमृता सिंह भी नजर आईं। सारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की।

बता दें कि बुधवार को सारा अली खान ने जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू का भी दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने यहां कॉफी पीते व पराठे खाते की तस्वीरें शेयर की। गुरुवार को दोनों कुल्लू में मौसम का मजा लेती दिखीं। सारा और अमृता ने कुल्लू की खराहल घाटी पहुंची, वहीं उन्होंने खरहाल घाटी के शीर्ष पर विराजमान भगवान बिजली महादेव के मंदिर में जाकर भी शिव के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में भी फोटो अपलोड किए है ।
सारा अली खान के भाई इब्राहिम खान वेब सीरीज की शूटिंग में भाग ले रहा है। अभिनेत्री सारा अली खान का भाई इब्राहिम खान भी शूटिंग के लिए यहां पहुंचे हैं और जिला कुल्लू की विभिन्न इलाकों में इस सीरीज की शूटिंग की जा रही है। ऐसे में अपने भाई से मिलने के लिए सारा अली खान अपनी मां के साथ कुल्लू पहुंचे और उन्होंने कुल्लू के विभिन्न इलाकों का भी दौरा किया।