नाहन, 09 मार्च : होली के त्यौहार के मौके पर धौलाकुआं के नजदीक हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत के मामले ने नया मोड़ लिया है। हालांकि, घटना पूरी तरह से आईने की तरह साफ है, लेकिन पुलिस एफएसएल की रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई के मूड में है।
बुधवार शाम से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना हुआ हैै। वीरवार को युवकों की मौत के मामले में पूरा दिन गहमागहमी रही। पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का भी जायजा लिया। हालांकि, पुलिस खुलकर इस मामले पर नहीं बोल रही है, लेकिन ये भी साफ है कि युवकों की मौत से पहले बाता नदी के किनारे गुटों में झड़प भी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि युवाओं में नदी के किनारे दो गुटों की झड़प से जुड़ा चंद सैकेंड का वीडियो भी सामने आ चुका है।
भारापुर का रहने वाला 26 वर्षीय मृतक अजय पुत्र रणवीर सिंह धौलाकुआं में चाउमीन की रेहड़ी लगाता था। हरियाणा के सढ़ौरा के रहने वाला 25 वर्षीय मनदीप ने कुछ समय धौलाकुआं में एक दुकान चलाई थी। पहली दृष्टया में पुलिस ने इसे हिट एंड रन का मामला माना था।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ये बात, कोई समझ नहीं पा रहा था कि एसयूवी (SUV) ने जब ट्रिपल राइडिंग कर रहे तीनों युवकों की बाइक को टक्कर मारी तो दो जख्मी कैसे हो गए, क्योंकि दो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। सूत्रों का ये कहना है कि पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा-302 को जल्द ही शामिल कर सकती है।
उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि एफएसएल (FSL) की रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने माना कि डबल मर्डर प्रतीत हो रहा है, लेकिन साक्ष्य मिलने के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है। एसपी ने कहा कि हादसे के वक्त एसयूवी को चला रहे चालक सहित तीन आरोपियों का हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।