नाहन, 18 फरवरी : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नाहन द्वारा शहर के ऐतिहासिक रानीताल मंदिर व स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी माने जाने वाले ऐतिहासिक पौड़ी वाला मंदिर में आध्यात्मिक प्रदर्शनी लगाई गई। परम पिता परमात्मा शिव के संदेश को आध्यात्मिक चित्रों के माध्यम से समझाया गया।

इस दौरान स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों के प्रयासों की सराहना की, जो शहरवासियों को शांति व अध्यात्म का संदेश देने में अपनी विशेष भूमिका निभा रही हैं।
शहरवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बीके रमा दीदी ने बताया कि हर साल शिवरात्रि के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि रानीताल शिव मंदिर ज्योतिर्लिंंग से पहचान रखता है। इस मंदिर के प्रति लोगों की विशेष आस्था है। इसके साथ ही पौड़ी वाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दूर-दूर से लोग भगवान शिव के दर्शनों को आते हैं, ऐसे में वहां पर भी आध्यात्मिक प्रदर्शनी के माध्यम से श्रद्धालुओं को भी परमपिता परमात्मा शिव का संदेश पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सेवा केंद्र में द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 17 व 18 फरवरी को प्रभातफेरी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जो नया बाजार, मोहल्ला गोविंदगढ़, बस स्टैंड, पक्का टैंक, सीएमओ आॅफिस से हाॅस्पिटल राउंड, मालरोड़ होते हुए सेवाकेंद्र में संपन्न हुई।
प्रभातफेरी के पश्चात शिव ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर दीपा दीदी, शिवानी बहन, प्रियंका बहन, निकेता गुप्ता, आयुषी, शिवानी चौहान, पदमा बहन, ईश्वरी देवी, नारायण भाई, राजीव, सौरभ, यादविंद्र भाई, अरुण भाई आदि मौजूद रहे।