नाहन, 17 फरवरी : सिरमौर भाजपा के महामंत्री पद पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य प्रीत मोहन शर्मा को नियुक्ति दी गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने संगठनात्मक नियुक्ति की है। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि प्रीत मोहन शर्मा अपने नव दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे। साथ ही संगठन व पार्टी को सुदृढ़ करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

बता दें कि विनम्र व मिलनसार स्वभाव के प्रीत मोहन शर्मा जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। इसके अलावा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्र नेता के रूप में पहचान बनाई। एक बार एबीवीपी के पैनल पर कॉलेज में एससीए के अध्यक्ष भी चुने गए थे।
उधर, जिला महामंत्री के पद पर नियुक्ति के बाद प्रीत मोहन शर्मा ने कहा कि पार्टी के दायित्व की कसौटी पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।