कांगड़ा/आशीष शर्मा : जनपद के सुक्का बाग़ से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जिसमें तीन लोग घायल हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीताल पुलिस चौकी के अंतर्गत सुक्का बाग में सड़क किनारे खड़ी मारुति कार को धर्मशाला की और जा रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। जिसमें कार के समीप खड़े तीन लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। घायलों की पहचान किशन कुमार निवासी रजियाणा, बिक्रम सिंह और मिथुन निवासी सुक्का बाग के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा पेश आया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने की है।