नाहन, 5 फरवरी : सिरमौर मुख्यालय नाहन में रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की खासी धूम रही। कच्चा टैंक स्थित मंदिर के प्रांगण में झंडा रोपण की रस्म निभाई गई। विधायक अजय सोलंकी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शिरोमणि गुरु रविदास जी के चरणों में शीश नवाया।

रविदास सभा के सदस्यों ने मुख्यातिथि को सिरोपा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पार्षद राकेश गर्ग पपली, पूर्व पाषर्द हरप्रीत कौर व कपिल गर्ग इत्यादि ने भी शिरकत की। बता दें कि शनिवार को जयंती के अवसर पर शहर में शानदार शोभायात्रा निकाली गई थी।

शोभायात्रा रविदास मंदिर से वाल्मीकि मोहल्ला, गोविंदगढ़, दिल्ली गेट, महिमा पुस्तकालय, चैगान व पक्का तालाब से होते हुए वापस मंदिर के प्रांगण में पहुंची। शोभायात्रा के दौरान सिख समुदाय के गतका दल ने भी हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किए। इसमें लाठी व तलवारबाजी के करतब भी प्रदर्शित किए गए। उल्लेखनीय है कि धार्मिक कार्यक्रमों में गतका दल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है।