शिमला, 27 जनवरी : “परीक्षा नजदीक आते ही मुझे समझ नहीं आता कि पढ़ाई कहां से शुरू करूं। पढ़ाई करने के बाद ऐसा लगता है कि मैं सब कुछ भूल चुकी हूं। यही बात मुझे सबसे ज्यादा परेशान करती है और मैं तनाव में आ जाती हूं। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।”
यह प्रश्न केंद्रीय विद्यालय बनीखेत (हिमाचल प्रदेश) में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली आरुषि ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया। दिल्ली में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव दूर करने के टिप्स दिए। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। इसी कड़ी में चंबा के बनीखेत की आरुषि ठाकुर ने फोन लाइन के माध्यम से पीएम मोदी से बातचीत की पर उनसे परीक्षा संबंधी सवाल भी किया।

आरुषि के प्रश्न पर ये बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… पीएम मोदी ने कहा कि जिस भी विषय में आप सोच रहे हो, उसे अपनी डायरी में लिख दे। इस दौरान पीएम मोदी ने समय के सदुपयोग पर भी प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में टाइम मैनेजमेंट का होना जरूरी है। सबसे पहले आप इस बात पर गौर कीजिए कि आप अपना अधिकतर समय कब, कैसे, और कहां बिताते हैं।
उन्होंने कहा कि जो विषय आपको सबसे कठिन लगता है, आपकी रुचि नहीं है पहले 20 या 30 मिनट आप उसी विषय पर अपने आप को केंद्रित करें। इससे धीरे-धीरे आपकी उस विषय के प्रति रुचि बढ़ जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि सभी बच्चों को टाइम मैनेजमेंट अपनी मां से सीखना चाहिए। मां किस तरह से पूरे दिन भर का शेड्यूल बनाती है। पूरा काम समय पर करती है, बावजूद इसके उसे थकान नहीं होती। घर के साथ-साथ बाहर के काम भी समय पर करती है।
आपको बता दें कि दिल्ली में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देश के हजारों छात्रों ने भाग लिया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से ऑनलाइन माध्यम से भी छात्र जुड़े। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से कई सवाल किए।