• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / हिमाचल प्रदेश / ऊना / कांग्रेसी ठेकेदार का टैंडर रद्द करने पर भड़के विधायक सतपाल रायजादा

कांग्रेसी ठेकेदार का टैंडर रद्द करने पर भड़के विधायक सतपाल रायजादा

June 6, 2022 by MBM News Network

ऊना, 06 जून :ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सोमवार को एक्सईएन जलशक्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दरअसल एक्सईएन द्वारा एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ठेकेदार का टैंडर रद्द करने पर सतपाल रायजादा भड़क उठे और एक्सईएन के कार्यालय में पहुंचकर एक्सईएन को कांग्रेसी ठेकेदारों के साथ भेदभाव करने के आरोप जड़ते हुए जमकर लताड़ लगाई। 

वहीँ, इस दौरान रायजादा ने विभाग पर टैंडर हुए बिना ही कई काम शुरू करवाने के भी आरोप जड़े। रायजादा ने इस मामले को हाईकोर्ट और विधानसभा तक ले जाने का भी दावा किया। वहीँ इसी गहमागहमी के बीच माहौल उस समय और तनावपूर्ण हो गया जब कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता और ठेकेदार ओपी धीमान ने रायजादा के अधिकारियों के साथ व्यवहार पर सवाल उठा दिए और रायजादा को अपने रवैये में सुधार की नसीहत दे डाली।

जिला मुख्यालय के साथ लगते मलाहत में बनने वाले एक टैंक का टैंडर रद्द होने व ऊना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पानी की किल्लत को लेकर ऊना के कांग्रेस विधायक का गुस्सा फुट पड़ा। सोमवार को कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा जल शक्ति कार्यालय ऊना पहुंचे, जहां एक्सियन नरेश धीमान का घेराव करते हुए टेंडर रद्द करने का कारण पूछा। इसके साथ ही बार-बार शिकायत करने के बावजूद क्षेत्र में पानी न आने का मुद्दा भी उठाया। 

करीब 45 मिनट हुए हंगामे के दौरान जमकर बहस हुई। विधायक ने एक्सईएन पर कांग्रेस की अनदेखी कर भाजपा ठेकेदारों को काम देने का आरोप लगाया। साथ ही पूरे मामले को कोर्ट और विधानसभा में ले जाने की बात कही। बता दें कि मलाहत में एक टैंक को लेकर कुछ दिन पहले टैंडर हुए थे, लेकिन अब बिना किसी कारण टैंडर रद्द कर दिया गया। सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा सोमवार को जल शक्ति विभाग के कार्यालय पहुंच गए, जहां पर एक्सईएन पर भाजपा ठेकेदारों को काम देने का आरोप लगाते हुए टैंडर रद्द करने के कारण पूछे। 

विधायक ने कहा कि पिछले काफी समय से अधिकारी सत्ता के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। टैंडर होने से पहले ही काम शुरू हो जाता है। विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई, तब से बिना टैंडरिंग के ही चेहतों को काम दिया जा रहा है। अब तो अधिकारियों के ऊपर दबाव डालकर टैंडर को रद्द कर चेहतों को काम दिलवाने की नई प्रथा शुरू कर दी गई है।

टैंडर रद्द होने व पानी की किल्लत को लेकर जल शक्ति विभाग के कार्यालय में विधायक सतपाल सिंह रायजादा व विभागीय अधिकारियों के बीच बहस हो रही थी, तो इसी बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और ठेकेदार ओपी धीमान ने विधायक सतपाल रायजादा को धीमी आवाज में बोलने की बात कह डाली। जहाँ तक कांग्रेसी नेता ने विधायक के अधिकारियों के साथ रवैये पर भी सवाल दागने शुरू कर दिए। 

इसी बीच मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी ऊना के महासचिव वरूण पुरी व वरिष्ठ नेता में भी जमकर बहस हो गई। टैंडर रद्द व पानी की किल्लत की समस्या छोड़ दोनों कांग्रेस राजनीति की कश्ती पर सवार हो गए और वोटों की राजनीति करने लग गए। करीब तीन से चार बार सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा व एक्सईएन के बोलने के बाद मामला शांत हो पाया।

वहीं इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि जलशक्ति विभाग में कांग्रेसी ठेकेदारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में कांग्रेसी ठेकेदारों के टैंडर रद्द करके भाजपा समर्थित ठेकेदारों को दिए जा रहे है उन्होंने कहा कि क्षेत्र पानी की भी काफी समस्या है, जिसको लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारियों को जनता की समस्या से कोई लेनादेना नहीं है। विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर न केवल कोर्ट में ले जाऊंगा, बल्कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

वहीं जल शक्ति विभाग के एक्सियन नरेश धीमान ने कहा कि विधायक सतपाल सिंह रायजादा को टैंडर रद्द को लेकर क्या समस्या लगी है, इसको लेकर जांच की जाएगी और पूरी रिपोर्ट बनाकर अवगत करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों में पानी की समस्या को लेकर भी अवगत करवाया गया है, जिसको लेकर एसडीओ से बात की गई है। जल्द ही पानी समस्या का हल भी किया जाएगा। 

Filed Under: ऊना, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, una news



Copyright © 2022