नाहन, 5 जून : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नाहन संगिनी द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनेठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदन ने आंवले का पौधा रोप कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व बच्चों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान रोटेरियन जैन मिलन पारस के सौजन्य से स्कूल में 150 लीटर कूलर भी स्थापित करवाया गया। रोटरी क्लब नाहन की अध्यक्षा रोटेरियन अंजू अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर जिला राज्यपाल अजय मदन व रोटरी नाहन संगिनी की अध्यक्षा अंजू अग्रवाल ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जल्द स्कूल को 40 बेंच उपलब्ध करवाने की बात कही।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदन व रोटरी क्लब नाहन संगिनी की अध्यक्षा अंजू अग्रवाल के लावा रोटेरियन सविता मदन, एसएस राठी, मनीष जैन, ममता जैन, निर्मला राठी, दीपा बंसल, संगीता सचदेवा, स्वीटी जैन, अनु जैन व शशि जैन आदि मौजूद रहे।