• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / कुल्लू / ‘लैंड करा दे’ से ‘साहू’ की उड़ी थी खिल्ली, अब अभिनेत्री आलिया भट्ट बनी टेंडम फ्लाइट की पायलट

‘लैंड करा दे’ से ‘साहू’ की उड़ी थी खिल्ली, अब अभिनेत्री आलिया भट्ट बनी टेंडम फ्लाइट की पायलट

May 13, 2022 by MBM News Network

मनाली, 13 मई: शायद, आपको याद होगा…विपिन साहू का 2019 में वायरल हुआ वीडियो। पैराग्लाइडिंग के दौरान विपिन की घबराहट व डर जमकर वायरल हो गया था। सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने इस वीडियो पर खूब ठहाके लगाए थे। आपके ठहाकों की बदौलत अब विपिन साहू (Vipin Sahu) चॉकलेट ब्रांड के विज्ञापन में नजर आया है, वो भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ।

फर्क केवल इतना है कि 2019 में साहू वास्तव में ही पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के दौरान घबराया हुआ था, लेकिन पायलट बनी अभिनेत्री के पास इस बार साहू के डर को भगाने का इलाज था। वो चॉकलेट खिलाती है और साहू का डर भाग जाता है।

गौरतलब है कि विपिन उस समय ‘लैंड करा दो’, ‘लैंड करा दो’ लड़के के तौर पर मशहूर हुआ था। विज्ञापन में आलिया भट्ट साहू की टेंडम फ्लाइट (tandem flight) में पायलट बनी हैं। पर्क चॉकलेट के विज्ञापन में साहू के करीब पौने तीन साल पुराने वीडियो की भी याद ताजा कर दी है।

2019 का वीडियो सोशल मीडिया की मीम्स सामग्री के तौर पर भी उभरा था। विपिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर आलिया भट्ट के साथ शूटिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इसमें साहू वही पंक्तियां दोहरा रहा है, जो उसके मूल वीडियो से जुड़ी हुई थी….‘चारों तरफ कोहरा है…मैं यहां आने के लिए पागल था…मुझे लंबी सवारी नहीं चाहिए….500 ज्यादा ले लो पर लैंड करा दो…

Watch Video : https://youtu.be/myANHvxgaEY

2019 के वायरल वीडियो के बाद से साहू की जिंदगी बदल चुकी है। सोशल मीडिया में स्टार तो हैं ही, एक मीम (Meme) से इतना पॉपुलर हुए कि अब आलिया भट्ट के साथ पर्क चॉकलेट (Perk Choclate) के विज्ञापन में नजर आ रहे हैं। पुराने वीडियो को ही रि क्रिएट किया गया है। विपिन साहू ने टिवटर पर लिखा कि कौन कहता है कि एक मीम का जीवन सिर्फ एक-दो महीने का होता है। सभी बकवास बातों को छोड़कर आलिया भट्ट के साथ शूटिंग कर रहा हूं।

  साहू ने इस शानदार मौके के लिए कैडबरी पर्क इंडिया (Cadbury Perk India) का भी धन्यवाद किया है। साहू कहते हैं कि शूटिंग के साथ एक सपने की जिंदगी जी रहा हूं। पहले शॉट में नर्वस हो गया था। पहले सोच भी नहीं सकता था कि एक दिन आलिया भट्ट के साथ बैठकर बातचीत करूंगा। बता दें कि यह  वीडियो पहाड़ों पर नहीं, बल्कि स्टुडियो में शूट हुआ है।

कौन है विपिन साहू….
उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के रहने वाले विपिन साहू जुलाई 2019 में मनाली घूमने आए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद विपिन ने कहा था कि उन्हें पैराग्लाइडिंग से डर लगता है, इसलिए मना भी कर दिया था। दोस्त मजाक उड़ाने लगे थे। कई लड़कियां भी पैराग्लाइडिंग कर रही थी। काफी कहने पर वो पैराग्लाइडिंग के लिए तैयार हो गए थे।

ऊंचाई पर जाते ही शरीर सुन्न हो गया था, उस समय ऐसा लग रहा था कि कैसे नीचे पहुंच जाऊं। इस बीच मुंह से कुछ गालियां भी निकली थी।

Filed Under: कुल्लू, फिल्मी दुनिया, मनोरंजन, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kullu manali



Copyright © 2022